दादा की दादागिरी: पाकिस्तान की नाक में कर दिया था दम, लगातार 4 बार बने मैन ऑफ द मैच
Sourav Ganguly Record: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज सौरव गांगुली के चाहने वाले करोड़ों में हैं। 'दादा' के मशहूर गांगुली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक जीत दिलाईं। उनके नाम ऐसे रिकॉर्ड्स भी हैं, जो सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं बना पाए। आज हम उनके ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिससे उनकी 'दादागिरी' का पता चलता है। यह बात 1997 की है, जब टीम इंडिया का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ था। इस सीरीज का नाम सहारा कप था, जिसमें पांच मैच खेले गए थे। इस सीरीज में गांगुली ने हाहाकारी प्रदर्शन करते हुए लगातार 4 मैचों में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था।
इस सीरीज में उन्होंने पहले मैच को छोड़कर बाकी सभी मैचों में जोरदार प्रदर्शन किया। गांगुली ने दूसरे मैच में बैटिंग में कमाल दिखाते हुए 32 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में दो विकेट झटककर पाकिस्तान को सिर्फ 116 रनों पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। मैच में इस जोरदार परफॉरमेंस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया था। 'दादा' ने तीसरे मैच में गेंद से कमाल करते हुए 10 ओवर के अपने कोटे में तीन मेडन डालते हुए पांच विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच में बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने लगे ऋषभ पंत, वीडियो हुआ वायरल
गेंद-बल्ले दोनों से चमके गांगुली
गांगुली ने अपनी इस फॉर्म को चौथे मैच में भी जारी रखा और गेंद और बल्ले दोनों से प्रभाव डाला। उन्होंने पहले बॉलिंग में 29 रन देकर दो विकेट झटके और इसके बाद बल्ले से शानदार 75 रनों की पारी खेली। उनके दम पर भारत इस मैच को सात विकेट से जीतने में कामयाब रहा। टीम इंडिया इस सीरीज का पांचवां मैच हार गई, लेकिन इस मैच में भी गांगुली का प्रदर्शन अच्छा रहा। उनके 96 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 251 रन टांगे थे।
4-1 से टीम इंडिया ने अपने नाम की सीरीज
पाकिस्तान को यह टारगेट हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई, जहां टीम ने इंजमाम उल हक के 71 और एजाज अहमद की 60 रनों की पारी की बदौलत यह टारगेट पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। गांगुली ने अपनी टीम के लिए 9 ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। इस तरह से टीम इंडिया ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की। गांगुली को इस प्रदर्शन के लिए सीरीज का भी बेस्ट खिलाड़ी चुना गया।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: ऋषभ पंत ने की MS Dhoni की बराबरी, 634 दिन बाद किया ये कारनामा