लगातार आलोचना के बीच सौरव गांगुली ने किया गौतम गंभीर को सपोर्ट, कंगारू टीम की भी लगाई क्लास
Sourav Ganguly Backs Gautam Gambhir: कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद सभी के निशाने पर हैं। टीम के सामने अब ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती है, जिसके खिलाफ टीम 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट फाइनल में जगह बनानी है तो उसे इस सीरीज में जीत दर्ज करनी ही पड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अब गंभीर को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का सपोर्ट मिला है।
43 साल के गंभीर के हेड कोच रहते टीम 27 सालों में पहली बार श्रीलंका से वनडे सीरीज हारी, जबकि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसे पहली बार घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा। गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए कहा कि गंभीर नहीं बदले हैं, लेकिन मीडिया ने उनके प्रति अपना रुख बदल दिया है। गांगुली ने कहा कि गंभीर तब भी वही थे जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को बतौर मेंटॉर आईपीएल खिताब जिताने में मदद की थी और वह अब भी वही व्यक्ति हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं बनना चाहते थे टेस्ट टीम के कप्तान, फिर इस बड़ी वजह से बनी बात
उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया जाए- गांगुली
गांगुली ने कहा, 'मैं बस यही कहूंगा कि उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया जाए। जब उसने आईपीएल जीता था, तब भी वह ऐसा ही था। आप उसके बारे में बहुत उत्साहित थे।' पूर्व भारतीय कप्तान ने गंभीर की तुलना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से की, जो उनकी तरह ही दिल खोलकर प्रतिस्पर्धा करते थे। उन्होंने कहा, 'मैं जबसे क्रिकेट देख रहा हूं तभी से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने हिसाब से क्रिकेट पर विचार रखते आए हैं, फिर चाहे वो स्टीव वॉ हों, रिकी पोंटिंग या फिर मैथ्यू हेडन।'
कई लोगों को पसंद नहीं आया गंभीर का कमेंट
बता दें कि भारत के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग द्वारा विराट कोहली के खराब फॉर्म पर दिए गए बयान पर अपनी राय देने के लिए कहा गया। भारतीय हेड कोच ने यहां अपने खिलाड़ी का समर्थन किया और पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। उनकी यह कमेंट क्रिकेट जगत के कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। पोंटिंग ने भी इस टिप्पणी का जवाब देते हुए गंभीर को एक चिड़चिड़ा व्यक्ति बताया था।
यह भी पढ़ें: रोस्टिंग मूड में सचिन तेंदुलकर, पूर्व अंपायर पर किया ‘कटाक्ष’, फैंस की यादें हुईं ताजा