SA vs IND: पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की संभावित Playing 11, इस दिन होगा मुकाबला
South Africa vs India 1st T20: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। आज सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। जिसकी पहली झलक भी सामने आ चुकी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 टीम इंडिया एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस सीरीज को लेकर पहले ही 15 सदस्यीय टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका था, लेकिन अब पहले टी20 मैच में इन 11 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
टीम इंडिया के लिए बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक बार फिर से पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन उनका साथ देते हुए दिखाई दे सकते हैं। इससे पहले भी इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा चुका है।
इस दिन होगा पहला मैच
साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। पहला मैच डरबन में भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से शुरू होगा। इस दौरे पर टीम इंडिया चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। जिसका आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: विराट कोहली नहीं ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है RCB का नया कप्तान, फ्रेंचाइजी की टिकी नजरें
सीरीज का पहला शेड्यूल
पहला टी20 मैच- 8 नवंबर (डरबन)
दूसरा टी20 मैच- 10 नवंबर (गेकेबरहा)
तीसरा टी20 मैच- 13 नवंबर (सेंचुरियन)
चौथा टी20 मैच- 15 नवंबर (जोहान्सबर्ग)
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
ये भी पढ़ें:- 3 खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर छाया संकट, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला