SA vs IND: क्या बारिश बिगाड़ेगी पहले टी20 का खेल? जानें कैसा होगा डरबन का मौसम
South Africa vs India 1st T20 Weather Report: भारतीय टी20 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच आज डरबन में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद अब युवा टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ जीत हासिल करके फैंस को तोहफा देना चाहेगी। इसके अलावा डरबन के मौसम पर भी सभी की नजरें बनी हुई है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल।
कितने हैं बारिश के चांस?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें डरबन में पहला टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है। ये मुकाबला दरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा। आज डरबन में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा तूफान की आशंका भी जताई जा रही है। लेकिन बारिश की ज्यादा संभावना नहीं जताई जा रही है। इसके अलावा तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- Video: कहीं उल्टा न पड़ जाए KKR का दांव! रिलीज होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज ने ठोका शतक
सूर्यकुमार यादव का बयान
पहले टी20 मैच से पहले सूर्यकुमार यादव का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि जब समय आएगा, "मैं टेस्ट में वापसी करूंगा। मैं सभी घरेलू टूर्नामेंट खेल रहा हूं। मैं कोई भी मैच मिस नहीं करता। अगर टेस्ट में वापसी होनी है, तो वह होगी।”
कब, कहां मैच देखें
ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। इस मैच को आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी। जहां आप मैच का फ्री में मजा उठा सकते हैं।
ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैश्य, आवेश खान, यश दयाल।
ये भी पढ़ें:- कप्तानी मिलने के बाद अगले मिशन को तैयार सूर्यकुमार यादव, बताया मास्टरप्लान