SA vs IND: तीसरे मैच में इस धाकड़ खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू, इंतजार होगा खत्म
South Africa vs India 3rd T20I: भारतीय टी20 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से एक मैच भारत और दूसरा मैच मेजबान साउथ अफ्रीका ने जीता है। अब सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने वाले खिलाड़ी को कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं, जबकि दो मैचों से टीम इंडिया के लिए डेब्यू का इंतजार कर रहे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
आवेश खान की होगी छुट्टी!
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आवेश खान टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वहीं पिछले दोनों मैचों की प्लेइंग में आवेश भारतीय टीम का हिस्सा थे। पहले मैच में आवेश का प्रदर्शन अच्छा रहा था और 2.5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए थे। इसके अलावा दूसरे मैच में आवेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने कोई विकेट नहीं चटकाया था। दूसरे मैच में आवेश ने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 23 रन दिए थे, जबकि उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी थी। ऐसे में तीसरे मैच से आवेश की छुट्टी हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- संजू सैमसन ही नहीं इस खिलाड़ी की भी गौतम गंभीर ने बदली किस्मत, बना टीम इंडिया के लिए ‘मैच विनर’
विजयकुमार को मिल सकता है मौका
चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज विजयकुमार को भी टीम इंडिया के स्क्वाड में पहली बार चुना गया है। हालांकि अभी तक इस गेंदबाज को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 13 नवंबर को होने वाले तीसरे टी20 मैच में आवेश खान की जगह विजयकुमार को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है।
आईपीएल में ये खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुका है। विजयकुमार ने आरसीबी के लिए 11 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए इस युवा खिलाड़ी ने 13 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 26 फर्स्ट क्लास मैचों में विजयकुमार ने 103 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: पाकिस्तान की इस ट्रिक से भारत जीत सकता है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, फिर टूटेगा गाबा का घमंड!