आगामी वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, एक साल बाद हुई दिग्गज खिलाड़ी की वापसी
Sri Lanka vs New Zealand: श्रीलंका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम में 2 खिलाड़ी की वनडे में वापसी हुई है। कुसल परेरा एक साल बाद टीम में वापस लौटे हैं, जबकि मोहम्मद शिराज की भी लंबे समय बाद वापसी हुई है।
1 साल बाद वनडे टीम में जगह
कुसल परेरा ने एक साल से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उन्होंने एक मैच में 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी वजह से परेरा को एक साल बाद टीम में जगह मिली। वहीं तेज गेंदबाज शिराज भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में 84 विकेट हासिल किए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने उसी टीम को ही बरकरार रखा है। स्पिन गेंदबाजी विभाग में नियामित खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा और महीश थीक्षणा को जगह दी गई है। सीरीज का पहला टी-20 मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि पहला वनडे मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड शानदार फॉर्म में
हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। कीवी टीम ने भारत को घर पर ही 3 टेस्ट मैच की सीरीज में 3-0 से हराया था। ऐसे में न्यूजीलैंड का खेमा भी शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि भारत से पहले श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी।
टी20 टीम: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललेज, जेफरी वांडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो
वनडे टीम: चैरिथ असलांका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुश्का, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज।
ये भी पढ़ें:- SA vs IND: पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ ऑलराउंडर, एशिया कप में मचाया था तहलका