श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का दावा, पहले वनडे में होना था सुपर ओवर; आगे मैच के लिए आया ICC का नया अपडेट
Sri Lanka vs India: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था। मैच में कोई सुपर ओवर देखने को नहीं मिला था। जिसके बाद इस पर काफी बवाल भी खड़ा हुआ था। सुपर ओवर न होने को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस छिड़ गई थी। इस बीच अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि इस मैच में सुपर ओवर कराने का विकल्प था।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने की पुष्टि
रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईसीसी की खेल परिस्थितियों के अनुसार पहले वनडे में सुपर ओवर कराने का विकल्प था। आईसीसी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि अगर वनडे सीरीज में कोई और टाई होता है, तो सुपर ओवर होगा।
पहला मैच हुआ था टाई
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 230 रन बनाए थे और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 230 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। फैंस को उम्मीद थी कि मैच में सुपर ओवर देखने को मिलेगा, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। इससे पहले टी20 सीरीज का आखिरी मैच भी टाई हो गया था, लेकिन उस मैच में सुपर ओवर देखने को मिला था और टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीत भी हासिल की थी।
दूसरे वनडे में टीम इंडिया को मिली हार
टीम इंडिया की बल्लेबाजी अभी तक इस सीरीज में फ्लॉप साबित हुई है। जिसके चलते टीम इंडिया पहले मैच में 231 और दूसरे मैच 241 रन नहीं बना पाई थी। दूसरे मैच में भारतीय टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है।
ये भी पढ़ें:- Ind vs SL : हार के लिए क्या गंभीर के एक्सपेरिमेंट जिम्मेदार? विराट के बाद कौन-कहां खेलेगा? किसी को नहीं पता
ये भी पढ़ें:- India Vs Sri Lanka: ड्रेसिंग रूम में हाहाकार, 2 मौकों पर तय थी असलंका ब्रिगेड की हार, कैसे चूकी टीम इंडिया