रोहित शर्मा कब लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
Rohit Sharma:न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल उठ रहे हैं। इस सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकले नहीं थे। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हो रहे हैं रोहित शर्मा
हाल के समय में रोहित शर्मा का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने पिछली 10 पारियों में 13.30 की औसत से सिर्फ 133 रन बनाए हैं। वहीं, इस बार टीम इंडिया का WTC फाइनल में भी पहुंचना मुश्किल लग रहा है। टीम इंडिया ने पिछले दो WTC के फाइनल मुकाबले खेले थे। अगर टीम इंडिया को WTC फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैच जीतने होंगे। लेकिन इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय है।
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान
1983 विश्व कप विजेता स्टार कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि रोहित की उम्र बढ़ रही है और अगर वह ऑस्ट्रेलिया में अपनी लय हासिल करने में सफल नहीं होते हैं तो वो खुद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देंगे। अपने यूट्यूब शो में उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, "टीम इंडिया को अब आगे की प्लानिंग करनी होगी। अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं करते हैं तो तो मुझे लगता है कि वह खुद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वह सिर्फ वनडे खेलेंगे। वह पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ चुके हैं। हमें यह ध्यान रखना होगा कि उनकी उम्र भी बढ़ रही है। वह अब जवान नहीं रहे।"
रोहित की तारीफ में कही ये बात
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि वो अपनी बल्लेबाजी से भी निराश हैं। इस पर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा, "रोहित शर्मा ने अपनी गलती को स्वीकार किया है, ये बहुत बड़ी बात है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि वो सीरीज में बतौर बल्लेबाज और कप्तान फ्लॉप रहे हैं। अपनी गलती स्वीकार करना बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में साफ है कि वो अपन अब खुद में सुधार करेंगे।"