whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

58 गेंदों पर शतक के साथ स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, इस मामले में निकले सबसे आगे

Steve Smith: बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।
03:12 PM Jan 11, 2025 IST | Mohan Kumar
58 गेंदों पर शतक के साथ स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास  इस मामले में निकले सबसे आगे
Steve Smith

Steve Smith Century: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में अपनी वापसी को यादगार बनाया है। उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच में 64 गेंदों पर नाबाद 121 रन की शानदार पारी खेली, जिससे सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 222 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। 10 चौकों और 7 छक्कों से सजी इस पारी के दौरान स्मिथ ने सिर्फ 58 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। उन्होंने इस शतक के दम पर बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में बेन मैकडरमॉट की बराबरी कर ली।

Advertisement

हालांकि स्मिथ का यह कीर्तिमान इसलिए मायने रखता है क्योंकि उन्होंने मैकडरमॉट के 100 मैचों की तुलना में केवल 32 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। ​लिमिटेड मैच को देखते हुए स्मिथ की उपलब्धि मायने रखती है। स्मिथ का भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद यह पहला मैच था और उन्होंने पहले ही मैच में धमाका कर दिया।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 90 लाख के कैच का वीडियो वायरल, SA20 लीग ने फैन को बना दिया लखपति

Advertisement

स्मिथ ने 2016 में जड़ा था पहला IPL शतक

स्मिथ के टी-20 करियर का इतिहास इस फॉर्मेट में काफी अलग रहा है। उनका पहला टी-20 शतक 2016 के आईपीएल सीजन में आया था, जहां उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 54 गेंदों पर 101 रन बनाए थे। हालांकि पिछले कुछ सालों में उनके आईपीएल करियर में गिरावट देखी गई है। आईपीएल में उन्होंने आखिरी बार 2021 में खेला था, उसके बाद हाल ही में जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।

श्रीलंका के खिलाफ टीम के कप्तान होंगे स्मिथ

स्मिथ ने बेशक बिग बैश लीग में शानदार शुरुआत की हो, लेकिन यह बल्लेबाज अब आगे केवल दो ही लीग मैच खेल पाएगा। सिर्फ यही नहीं, स्मिथ नेशनल टीम के साथ प्रतिबद्धताओं के चलते 21 जनवरी से शुरू होने वाले प्लेऑफ में भी नहीं खेल पाएंगे। स्मिथ 29 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पैट कमिंस की जगह कंगारू टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड को टीम का उप-कप्तान बनाया है।

ये भी पढ़ें:- रोहित-गौतम की BCCI के साथ अहम बैठक आज, BGT में मिली हार पर होगी समीक्षा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो