पैट कमिंस नहीं, श्रीलंका दौरे पर ये खिलाड़ी हो सकता है ऑस्ट्रेलिया का कप्तान; सामने आया बड़ा अपडेट
Australia vs Sri Lanka Test Series: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका का दौरा करना है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। रिपोर्ट सामने आ रही है कि श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस नहीं होंगे।
स्टीव स्मिथ हो सकते हैं कप्तान
भारत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं कोड स्पोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ हो सकते हैं। हालांकि स्मिथ को क्यों कप्तान बनाया जाएगा इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया की Playing 11 में होगा बड़ा बदलाव, 2 खिलाड़ियों की एंट्री लगभग तय
पिता बनने वाले हैं कमिंस
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी-फरवरी में श्रीलंका का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। 29 जनवरी से सीरीज का आगाज होगा, जबकि 10 फरवरी को ये सीरीज खत्म हो जाएगी। इस दौरान ही पैट कमिंस दूसरी बार पिता बन सकते हैं। जिसके चलते उनको इस सीरीज से आराम मिल सकता है।
जिसके चलते स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया जा सकता है। इससे पहले भी स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं। फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। इस सीरीज में भारत के खिलाफ पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ दोनों का प्रदर्शन काफी अच्छा भी रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित शर्मा होंगे बाहर? मिल गया बड़ा हिंट, प्रैक्सिट सेशन के Video ने मचाई हलचल