'यह पूरी तरह फर्जी है', बुमराह-विराट को लेकर बुरी तरह भड़के गावस्कर, लीगल एक्शन की दी धमकी
Sunil Gavaskar: भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनके नाम से एक आर्टिकल पब्लिश करने वाली एक वेबसाइट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। इस वेबसाइट ने उनके नाम से एक आर्टिकल छापा था, जिसमें उनके हवाले से लिखा गया था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा के ना होने से भारतीय टीम को फायदा हो रहा है और जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की जोड़ी लीडरशिप में अच्छा कर रही है।
गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को इंस्टाग्राम पर इस वेबसाइट की आलोचना की। दिग्गज बल्लेबाज ने लिखा, 'इंटरनेट पर जो कुछ भी आप देखते हैं, उस पर कभी विश्वास न करें।' बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच से पहले गावस्कर ने वकालत की थी कि अगर रोहित पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह को ही पूरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत की कप्तानी करनी चाहिए।
आपने जो भी पढ़ा उस पर यकीन न करें- गावस्कर
सुनील गावस्कर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘क्रिकेट सैप्शन नाम की एक बड़ी वेबसाइट है। इसने एक आर्टिकल मेरे नाम से लिखा है। मैं यह कहना चाहूंगा कि यह बिलकुल फर्जी है और मैंने ऐसा कोई आर्टिकल नहीं लिखा है। मैं उस वेबसाइट को कहना चाहूंगा कि वह उस आर्टिकल को तुरंत हटाए और माफी मांगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो मैं इस मामले को अपनी लीगल टीम को दे दूंगा। तो आपने जो भी पढ़ा है उस पर यकीन न करें, यह पूरी तरह से फेक आर्टिकल है।'
बुमराह का पंजा
बता दें कि गावस्कर का बुमराह पर भरोसा शुरुआती टेस्ट मैच के पहले दिन रंग लाया। यहां कार्यवाहक कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से कंगारू टीम सिर्फ 104 रनों पर सिमट गई। टेस्ट मैच के पहले दिन कंगारू बल्लेबाजों का उन्हें खेलना असंभव लग रहा था, जहां उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए थे। उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि कंगारू टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 67 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे। मैच के दूसरे दिन बुमराह ने एलेक्स कैरी को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए, जहां कंगारू टीम सिर्फ 104 रनों पर ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बन गए पहले बल्लेबाज