'आपका कद छोटा नहीं हो जाता', सैम कोंस्टास से भिड़ने पर गावस्कर ने लगाई विराट कोहली की क्लास
Kohli- Konstas Controversy: 19 साल के युवा बल्लेबाज से जानबूझकर भिड़ने को लेकर विराट कोहली की हर तरफ आलोचना हो रही है। कोहली के इस बर्ताव पर हर कोई उंगली उठा रहा है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स तो विराट के रवैया पर भड़क ही रहे हैं, मगर अब सुनील गावस्कर ने भी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज की क्लास लगा डाली है। गावस्कर का कहना है कि विराट सैम कोंस्टास को कंधा मारने से बच सकते थे और ऐसा करने से उनका कद छोटा नहीं हो जाता। इरफान पठान ने भी कोहली के बर्ताव पर सवाल खड़े किए हैं।
कोहली के बर्ताव पर भड़के गावस्कर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए विराट के रवैये की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, "यह टेस्ट मैच की गर्मी है, लेकिन इसको टाला जा सकता था। मेरा मतलब है कि अगर आप एक भीड़ से भरी गली में चल रहे होते हैं, तो वहां पर भी किसी को सामने की तरफ से आता देखने पर आप थोड़ा साइड हो जाते हैं। इसमें कोई बुरी बात नहीं है। ऐसा करने से आपका कद या आप छोटे नहीं हो जाएंगे। आप इस तरह की चीजें मैदान पर नहीं देखना चाहते हैं। बिल्कुल भी नहीं। रिप्ले देखने से पहले पहली नजर में मुझे ऐसा लगा कि कोहली-कोंस्टास दोनों ही नीचे की तरफ देख रहे थे और शायद इस वजह से दोनों भिड़ गए। हालांकि, फोटेज देखकर आपको सच्चाई का पता लग जाएगा।"
कोहली पर लगा जुर्माना
विराट कोहली को अपने इस शर्मनाक बर्ताव के लिए आईसीसी की तरफ से सजा मिली है। आईसीसी ने कोहली की 20 प्रतिशत मैच फीस काट ली है। इसके साथ ही उनको एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। वीडियो को देखकर साफतौर पर लग रहा है कि कोहली ने जानबूझकर 19 वर्षीय बल्लेबाज कोंस्टास को कंधा मारा। ऑस्ट्रेलिया के यंग बैटर ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन जबरदस्त बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा डाली। कोंस्टास ने बुमराह को खासतौर पर निशाने पर लिया और उनके एक ही ओवर में 18 रन ठोक डाले। डेब्यू मैच में कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रन की धांसू पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 311 रन लगा दिए हैं।