'मेरे बेटे जैसा...' सुनील गावस्कर ने विनोद कांबली को लेकर किया बड़ा वादा
Sunil Gavaskar Promises: इन दिनों टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोज कांबली काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर कांबली के काफी वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनकी हालत ज्यादा अच्छी नहीं दिख रही है। जिसके बाद अब हर किसी को विनोद कांबली के स्वास्थ्य की चिंता भी सता रही है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कांबली को लेकर एक बड़ा वादा किया है।
1983 विश्व कप विजेता टीम करेगी देखभाल
सुनील गावस्कर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में मौजूद हैं, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दौरान स्पोर्ट्स टुडे को इंटरव्यू देते हुए गावस्कर ने कहा कि, मुझे मदद शब्द पसंद है और 1983 की विश्व कप विजेता टीम युवा खिलाड़ियों को लेकर भी काफी सचेत है उनमें से कुछ मेरे बेटे जैसे हैं। हम सभी बहुत चिंतित रहते हैं खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जिनका किस्मत साथ छोड़ देती है।
आगे उन्होंने कहा कि, हम विनोद कांबली का ख्याल रखना चाहते हैं उनको अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद करना चाहते हैं। हालांकि हम ये कैसे करेंगे उसको आगे सोचा जाएगा, लेकिन जो खिलाड़ी किस्मत के सामने बेबस है हम उनकी हर संभव मदद करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- टॉस से पहले कप्तान से हुई ये बड़ी चूक, मैच हुआ रद्द, बोर्ड ने लगा दिया 4 मैचों का बैन
सचिन के साथ हुआ था वीडियो वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर विनोद कांबली का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर को भी देखा गया। जब सचिन, कांबली के सामने जाते हैं तो विनोद उनका हाथ पकड़कर छोड़ने से मना कर देते हैं। इस वीडियो में देखा गया कि कांबली अपनी सीट से उठ भी नहीं पा रहे थे। इससे पहले भी काबली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें उनको एक व्यक्ति का सहारा लेकर चलते हुए देखा गया था। उनकी ये हालत देखकर फैंस भी अब काफी परेशान दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: नहीं सुधर रहे कोहली, फिर कर बैठे पुरानी गलती; फैंस ने लगाई क्लास