इस भारतीय खिलाड़ी को पाने के लिए बेताब होगी CSK और RCB, पानी की तरह पैसा बहाने की है तैयारी!
KL Rahul IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन सउदी अरब के जेद्दा में होना है। 24 और 25 नवंबर को कुल 574 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है। इस बार के ऑक्शन में भारत के कई दिग्गज प्लेयर नजर आने वाले हैं, जिसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल का नाम शामिल है। माना जा रहा है कि लखनऊ से अलग होने के बाद राहुल के लिए ऑक्शन टेबल पर जोरदार जंग देखने को मिल सकती है। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि राहुल को पाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी जमकर पैसा बहाने को तैयार बैठी होंगी।
राहुल पर चेन्नई-बेंगलुरु की नजर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि साउथ की दो फ्रेंचाइजी बेंगलुरु और चेन्नई राहुल को टीम में शामिल करने की पुरजोर कोशिश करेंगी। शायद हैदराबाद भी राहुल के लिए पूरा प्रयास करे, मगर बैंगलोर राहुल का जाहिर तौर पर होम ग्राउंड भी है। ऐसे में राहुल भी अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने के लिए ज्यादा उत्सुक होंगे। यही वजह है कि बेंगलुरु राहुल के लिए बड़ा दांव लगा सकती है।" बता दें कि राहुल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने का फैसला लिया। राहुल ने तीन सीजन लखनऊ टीम की कप्तानी की। हालांकि, आईपीएल 2024 में राहुल की अगुवाई में लखनऊ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
राहुल के पास भरपूर अनुभव
केएल राहुल के पास इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का काफी अनुभव मौजूद है। राहुल बतौर कप्तान भी एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। इसके साथ ही वह टॉप और मिडिल ऑर्डर दोनों में ही बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। राहुल विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। राहुल इस लीग में अब तक कुल 132 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4,683 रन ठोके हैं। राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में चार शतक और 37 अर्धशतक जमा चुके हैं।
आईपीएल 2024 में राहुल ने 14 मैचों में 136 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 520 रन ठोके थे। हालांकि, राहुल का स्ट्राइक रेट जरूर सवालों के घेरे में रहा था। पिछले दो सीजन में राहुल के स्ट्राइक रेट में जबरदस्त गिरावट आई है। हालांकि, इस लीग में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी राहुल के नाम है। राहुल ने साल 2108 में सिर्फ 14 गेंदों पर 51 रन ठोके थे।