SRH vs CSK: चेन्नई की लगातार दूसरी हार, हैदराबाद ने 6 विकेट से हराया
SRH vs CSK: IPL 2024 के 18वें मुकाबले में शु्क्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार है।
हैदराबाद की तूफानी शुरुआत
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहतरीन रही। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 17 गेंदों पर 46 रनों की पार्टनरशिप हुई। दीपक चाहर ने इस साझेदारी को तोड़ा। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर चाहर ने अभिषेक शर्मा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। अभिषेक ने 12 गेंदों पर 37 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
मार्कराम की शानदार पारी
ट्रेविस हेड और एडेन मार्कराम ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। 10वें ओवर में महेश तीक्षणा ने हेड का विकेट चटकाया। हेड ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोईन अली ने एडेन मार्कराम को LBW आउट किया। मार्कराम ने 36 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला। 16वें ओवर में मोईन अली ने शाहबाज अहमद को LBW आउट किया। शाहबाज ने 19 गेंदों का सामना किया और 18 रन बनाए।
हेनरिक क्लासेन 11 गेंदों पर 10 रन और नितीश रेड्डी 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मोईन अली को 2 सफलताएं मिली। उनके अलावा दीपक चाहर और महेश तीक्षणा को 1-1 सफलता मिली।
फिफ्टी से चूके दुबे
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 165 रन बनाए। शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और 2 चौके व 4 छक्के लगाए। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 35, रवींद्र जडेजा ने 31 और रुतुराज गायकवाड़ ने 26 रन की पारी खेली। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट को 1-1 सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: लगातार हार के बाद भगवान की शरण में पहुंचे हार्दिक पांड्या, इस मंदिर में की खास पूजा
ये भी पढ़ें: RR vs RCB: एक हार आरसीबी को कर देगी बाहर? राजस्थान के खिलाफ हर हाल में जीत की दरकार