सूर्यकुमार यादव ने इस शख्स को दिया अद्भुत कैच का क्रेडिट, राहुल द्रविड़ नहीं है नाम!
Suryakumar Yadav Catch: टी-20 वर्ल्ड कप की यादें हर फैन के जेहन में बरसों तक रहेंगी। विश्व कप के आखिरी मैच का रोमांच कौन भूल सकता है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से ये मैच खींच निकाला था। फाइनल में सूर्यकुमार यादव का अद्भुत-अविश्वसनीय कैच हर फैन के दिमाग में बसा है। ये कैच न होता तो शायद भारतीय टीम के हाथ से ये ट्रॉफी भी निकल जाती, लेकिन सूर्या ने इस हैरतअंगेज कैच को लपककर डेविड मिलर का विकेट चटका दिया और भारत की झोली में ट्रॉफी डाल दी। अब सूर्या ने इस कैच से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलुओं पर बात की है।
फील्डिंग कोच टी दिलीप को दिया श्रेय
सूर्या ने इस शानदार कैच को कैसे अंजाम दिया। इसका राज खोलते हुए उन्होंने अब इस कैच के लिए एक खास शख्स को क्रेडिट दिया है। सूर्या ने फील्डिंग कोच टी दिलीप को इसका श्रेय दिया है। रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में सूर्या ने कहा कि उन पर काफी दबाव था क्योंकि उन्हें पता था कि अगर ये कैच नहीं हुआ तो भारतीय टीम के हाथ से ट्रॉफी जा सकती है। फील्डिंग कोच को क्रेडिट देते हुए उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क से बारबाडोस तक प्रैक्टिस के दौरान टी दिलीप ने उन्हें ऐसे 150 कैच लेने में मदद की थी।
हमारे साथ मेहनत की
सूर्या ने कहा कि अगर मैं कहूं कि मुझ पर इस कैच का कोई दबाव नहीं था, तो ऐसा कहना झूठ होगा। दिलीप सर ने हमारे साथ ऐसे कैचेज के लिए काफी प्रैक्टिस की है। उन्होंने हमारे साथ बहुत मेहनत की है। हममें से हर किसी ने उनके साथ कम से कम 15 मिनट बिताए हैं। बल्लेबाजी के अलावा किसी का भी फील्डिंग पर ध्यान नहीं जाता, लेकिन मैदान पर इसका असर साफ दिखाई देता है। हमने अलग-अलग ट्रेनिंग की, जिसके नतीजे सामने आ रहे हैं। इस तरह मेरा मानना है कि यह कैच हम सभी की मेहनत का ही नतीजा है।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्या के कैच पर भारत के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, क्रिकेट के नियम से खत्म किया सस्पेंस
डेविड मिलर बने थे टेंशन
आपको बता दें कि आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। हार्दिक पांड्या ने इस ओवर की पहली गेंद फुल टॉस डाली, जिस पर डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑफ की ओर छक्का ठोकने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले कि गेंद सीमा रेखा को पार कर पाती, सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन कैच लपककर साउथ अफ्रीका को करारा झटका दे दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कागिसो रबाडा का भी विकेट चटका डाला। जिससे साउथ अफ्रीका वापसी नहीं कर पाई और 7 रन से मुकाबला हार गई।
ये भी पढ़ें: Video: क्या एनरिक नॉर्टजे ने हिला दी थी बाउंड्री, सूर्या के कैच विवाद पर सामने आई नई तस्वीर