कप्तानी मिलने के बाद अगले मिशन को तैयार सूर्यकुमार यादव, बताया मास्टरप्लान
Suryakumar Yadav: टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है।सूर्यकुमार ने 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला और एकमात्र टेस्ट खेला था। इसके बाद से ही वो टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह टेस्ट टीम में वापसी के लिए अधिक से अधिक घरेलू क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पिछले महीने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में मैच खेला था। इसके अलावा वो सितंबर में दलीप ट्रॉफी के एक मैच में इंडिया बी के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर सूर्यकुमार ने कही ये बात
सूर्यकुमार ने डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले टी20 मैच से पहले कहा, "जब समय आएगा, मैं टेस्ट में वापसी करूंगा।मैं सभी घरेलू टूर्नामेंट खेल रहा हूं। मैं कोई भी मैच मिस नहीं करता। अगर टेस्ट में वापसी होनी है, तो वह होगी।"
सूर्यकुमार यादव ने किया रोहित शर्मा का समर्थन
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहा था। इस पर सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए कहा, "खेलों में हार-जीत आम बात है। हर कोई कड़ी मेहनत करता है, हर कोई जीतना चाहता है। मेरे लिए, जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज संतुलन है। चाहे वह [रोहित] अच्छा प्रदर्शन करे या नहीं, उनके कैरेक्टर में कोई बदलाव नहीं आता है। यह एक ऐसा गुण है जो मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी में हमेशा होना चाहिए।"
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उनके रिटायरमेंट के बाद से सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कहा, "बहुत कुछ सीखा है", खासकर जिस तरह से वह युवाओं को संभालते हैं। मैं उनसे ये चीज़ सीखने की कोशिश कर रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि रोहित शर्मा युवा खिलाड़ियों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं। वो हर खिलाड़ी से क्या चाहते हैं। मैं भी उन्ही का रास्ता का अपना रहा हूं और मुझे इसमें काफी ज्यादा सफलता मिली है। जब मैं मैदान पर होता हूं, तो मैं देखता रहता हूं कि उनकी बॉडी लैंग्वेज कैसी है, दबाव की स्थिति में वो कितना शांत रहते हैं, वो गेंदबाजों से कैसे बात करते हैं।