T20 WC 2024: सेमीफाइनल में इन 4 टीमों के बीच होगी जंग, जानें किसका किससे होगा मुकाबला
T20 World Cup 2024 AFG vs BAN: आज टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। ये अफगानिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस मैच के बाद अब सेमीफाइनल की चार टीमें कन्फर्म हो चुकी है। जिसमें से एक अफगानिस्तान भी है।
सेमीफाइनल में पहुंची ये 4 टीमें
सेमीफाइनल की 4 टीमें अब पक्की हो चुकी है। ग्रुप-1 से टीम इंडिया और अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, तो वहीं ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
ये भी पढ़ें:- सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद क्या बोले कप्तान राशिद खान? बताई आगे की रणनीति
सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल
पहला सेमीफाइनल- साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान (26 जून)
दूसरा सेमीफाइनल- भारत बनाम इंग्लैंड (27 जून)
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस बार टीम इंडिया इंग्लैंड से पिछले विश्व कप की हार का बदला लेना चाहेगी। टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस विश्व कप में जहां एक तरफ इंग्लैंड ने 2 मैच हारे हैं तो वहीं टीम इंडिया ने अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारा है। टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को होगा।
ये भी पढ़ें:- AFG Vs BAN: सेमीफाइनल में पहुंचकर इमोशनल हुए खिलाड़ी, नहीं रोक पाए आंसू; देखें मैच के खास पल
ये भी पढ़ें:- AFG vs BAN: सेमीफाइनल की 4 टीम पक्की, 4 का सूपड़ा हुआ साफ; विश्व चैंपियन भी बाहर