AFG Vs UGA: टी20 में अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत, ये खिलाड़ी बने मैच विनर
T20 World Cup 2024 AFG Vs UGA: टी20 विश्व कप में आज 5वां मुकाबला अफगानिस्तान और युगांडा के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। जीत के साथ अफगानिस्तान ने अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत की है। अपने शानदार प्रदर्शन से अफगानिस्तान ने संकेत दे दिए हैं कि इस बार फिर से वो बड़ी से बड़ी टीमों की टेंशन बढ़ाने के लिए तैयार है।
125 रन से की जीत दर्ज
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में गुरबाज ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 70 रन बनाए। अपनी पारी में इब्राहिम ने 9 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की टीम 16 ओवर में महज 58 रनों पर ही ढेर हो गई थी और अफगानिस्तान ने 125 रनों से इस मैच को जीत लिया।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक में होंगे बदलाव! Playing 11 लगभग तय
ये खिलाड़ी बने जीत के हीरों
अफगानिस्तान की जीत में फजलहक फारूकी से लेकर गुरबाज, राशिद खान और इब्राहिम जादरान जैसे खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है। अफगानिस्तान की तरफ से मैच में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली है। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए फजलहक फारूकी ने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कप्तान राशिद खान ने 2, नवीन उल हक ने 2 और मुजीब ने एक विकेट हासिल किया। फजलहक फारूकी को शानदार प्रदर्शन करने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। तो वहीं विश्व कप में पहली सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को साल 2021 में 130 रनों से हराया था।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: विश्व कप इतिहास में पहली बार विजेता टीम को मिलेगी इतनी प्राइज मनी
ये भी पढ़ें:- SA Vs SL: विश्व कप में ऐसा हुआ पहली बार, मैच में बन गया एक अनोखा रिकॉर्ड