T20 WC 2024: सुपर-8 में 5 टीमें पहुंची, 6 हुईं बाहर; 8 टीमों में जंग जारी
T20 World Cup 2024 Super 8: टी20 विश्व कप में आज अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के मैच से ग्रुप सी की तीन टीमें एक साथ बाहर हो गई है। अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से जीत लिया था। इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। अब अफगानिस्तान सुपर-8 में पहुंचने वाली पांचवीं टीम बन गई है। इससे पहले साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और भारत की टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
सुपर-8 से 6 टीमें हुईं बाहर
अफगानिस्तान की जीत के साथ ग्रुप सी से न्यूजीलैंड को मिलाकर तीन टीमें सुपर-8 से बाहर हो गई है। इसके साथ ही अब कुल 6 टीमें सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है। जिसमें नामीबिया, ओमान, यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी, न्यूजीलैंड और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है। अभी तक ग्रुप ए ऐसा है जिससे एक भी टीम बाहर नहीं हुईं है।
ये भी पढ़ें:- AFG vs PNG: अफगानिस्तान की जीत, ग्रुप सी में हुआ बड़ा खेल; 3 टीम एक साथ बाहर
सुपर-8 के लिए 8 टीमों में जंग जारी
इस बार टी20 विश्व कप में 29 मैच खेले जा चुके हैं। 29 मैचों के बाद अब सुपर-8 की रेस से 6 टीमें बाहर हो चुकी हैं। जबकि 5 टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। फिलहाल सुपर-8 में तीन टीमें और अपनी जगह बनाएंगी। इन तीन खाली जगह के लिए अब 8 टीमों में जंग छिड़ी है। जिसमें यूएसए, पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल की टीम शामिल है।
अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीता मैच
अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की है। अफगानिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी के सामने पापुआ न्यू गिनी की टीम महज 95 रनों पर ही ढेर हो गई थी। जिसके बाद इस लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। अब अफगानिस्तान 6 अंक के साथ ग्रुप सी में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का शेड्यूल, कब, कहां किससे होगा मुकाबला
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया में बदलाव की उठी मांग, विराट कोहली बने वजह; किसका कटेगा पत्ता