T20 WC 2024: पूर्व BCCI अध्यक्ष ने स्पिनर पर खत्म किया सस्पेंस, बताया कौन खेल सकता है विश्व कप
This Spin Bowler May Play World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर बीसीसीआई आज या फिर कल भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। ऐसे में जैसे-जैसे टीम ऐलान होने का समय नजदीक आते जा रहा है, फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। भारतीय टीम में किस स्पिनर खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा, इस राज से पर्दा उठता दिख रहा है। भारतीय टीम के स्पिनर्स ने सेलेक्टर की टेंशन बढ़ा रखी है। भारत के पास स्पिन गेंदबाजी के लिए कई विकल्प हैं, लेकिन इनमें से किन स्पिनरों का विश्व कप के लिए चयन किया जाएगा, यह सवाल बना हुआ है। इस कड़ी में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस राज से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने बताया कि किस स्पिनर को भारतीय टीम में जरूर शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: भारत को मिला बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज, BCCI जरूर खेल सकता है दांव
'इस खिलाड़ी की विश्व कप में एंट्री पक्की'
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज से सस्पेंस खत्म करते हुए बताया था कि ऋषभ पंत को भारतीय टीम में जरूर शामिल किया जाएगा। अब उन्होंने स्पिनर को लेकर भी बड़ा दावा कर दिया है। सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के ऐलान से पहले ही बता दिया है कि अक्षर पटेल को इस टीम का हिस्सा जरूर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत और अक्षर पटेल का विश्व कप खेलना तय है। टी20 क्रिकेट में जिस तरह की चीजें चल रही है, इससे यह जरूरी हो गया है कि आठवें नंबर का खिलाड़ी आकर विस्फोटक बल्लेबाजी कर सके। इस कारण से अक्षर को इस टीम का हिस्सा जरूर बनाया जाएगा, क्योंकि वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी कमाल कर सकेंगे। रोहित शर्मा जरूर चाहेंगे कि उन्हें आखिरी में 15-20 रन एक्स्ट्रा मिल जाए।
ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma Birthday: ‘सलाम रोहित भाई…’ MI ने अनोखे अंदाज में मनाया रोहित का बर्थडे, देखें Video
घातक खिलाड़ी का आईपीएल में प्रदर्शन
बता दें कि अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने इस सीजन अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 124 की स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार है। अक्षर ने 11 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। ऐसे में अगर उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया जाता है, तो भारत के पास बल्लेबाजी ऑप्शन बढ़ जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि विश्व कप में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी खेलते दिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: लंबे इंतजार के बाद खत्म किया सस्पेंस, इस टीम ने नई जर्सी की लॉन्च