खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

T20 WC 2024: इंग्लैंड की जीत के साथ बदला सुपर-8 का समीकरण

T20 World Cup 2024 ENG vs OMAN: इंग्लैंड और ओमान के बीच खेले गए मैच में इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सुपर-8 का समीकरण भी बदल दिया है।
06:48 AM Jun 14, 2024 IST | Vishal Pundir
T20 World Cup 2024 ENG vs OMAN England won by 8 wickets
Advertisement

T20 World Cup 2024 ENG vs OMAN: टी20 विश्व कप में 28वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और ओमान के बीच खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में ये पहली जीत है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने अपनी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। वहीं ओमान पहले ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने अपने नेट रनरेट में भी काफी सुधार किया है।

Advertisement

सुपर-8 में ऐसे पहुंचेगी इंग्लैंड

टूर्नामेंट की शुरुआत में इंग्लैंड का पहला ही मैच बारिश के चलते धूल गया था। इसके बाद अगले मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद इंग्लैंड पर सुपर-8 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। वहीं एक ही जीत ने इंग्लैंड को काफी ज्यादा फायदा पहुंचाया है। ग्रुप बी में अब इंग्लैंड 3 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके साथ इंग्लैंड का नेट रनरेट 3.081 हो गया है।

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सुपर-8 में इस टीम से हो सकता है दूसरा मैच, सामने आया अनोखा समीकरण

Advertisement

स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड की होगी एंट्री

ग्रुप बी में फिलहाल स्कॉटलैंड की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। फिलहाल स्कॉटलैंड के 5 प्वाइंट्स है। अब इंग्लैंड को स्कॉटलैंड की हार की कामना करनी होगी। अगर स्कॉटलैंड अगला मैच हार जाती है और इंग्लैंड जीत जाती है तो इंग्लैंड के पास 5 अंक हो जाएंगे। इसके साथ ही इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के 5-5 अंक हो जाएंगे लेकिन इंग्लिश टीम का नेट रनरेट स्कॉटलैंड से बेहतर हो जाएगा और इंग्लैंड सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता मैच

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 13.2 ओवर में 47 रनों पर ढेर हो गई थी। इंग्लैड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदिल रशिद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद लक्ष्य को इंग्लैंड ने 3.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी लौट सकते हैं घर, कनाडा के खिलाफ मैच के बाद होंगे रवाना

ये भी पढ़ें:- BAN vs NED: बांग्लादेश की जीत ने बदल दिया समीकरण, वर्ल्ड चैंपियन का पत्ता साफ

Advertisement
Tags :
ENG vs OMANT20 World Cup 2024
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement