T20 WC 2024: हारकर भी मालामाल होगी इंग्लैंड, Team India ने फाइनल जीता तो मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
T20 World Cup 2024 ICC Prize Money: टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री ले ली है। भारत ने इंग्लैंड को मात देकर 2022 के विश्व कप सेमीफाइनल की हार का बदला ले लिया। टीम इंडिया इस मुकाबले में पूरी तरह से हावी रही। भारतीय बॉलिंग अटैक के आगे इंग्लैंड की टीम घुटनों पर रही। आखिरकार वह 68 रन से मुकाबला हार गई। इस करारी हार के बाद इंग्लिश टीम वर्ल्ड कप से भले ही बाहर हो गई हो, लेकिन वह मालामाल होकर लौटेगी। आइए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड की टीम को हार के बावजूद कितना पैसा मिलेगा।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को इतना पैसा
दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हारने वाली टीमों के लिए भी प्राइज मनी रखी है। इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर फिनिश किया है। ऐसे में उसे 787,500 डॉलर (करीब 6.54 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इतना ही पैसा अफगानिस्तान को भी मिलेगा क्योंकि उसने भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
BELIEVE 💪🏆🇮🇳 @BCCI pic.twitter.com/yEReghuBKC
— Jay Shah (@JayShah) June 27, 2024
सुपर-8 में फिनिश करने वाली टीमों को 3.17 करोड़ रुपये
खास बात यह है कि इस बार 20वीं टीम तक को पैसा मिलेगा। सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को 382,500 डॉलर (3.17 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी जाएगी। वहीं नौवें से 12वें स्थान तक रहने वाली हर टीम को 247,500 डॉलर (2.05 करोड़ रुपये) और 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 225,000 डॉलर (1.87 करोड़ रुपये) मिलेंगे। हर टीम को प्रत्येक मैच जीतने पर भी प्राइज मनी मिलेगी। इसके लिए 25.89 लाख रुपये दिए जाएंगे।
Superb knocks from Rohit Sharma and Suryakumar Yadav and a brilliant England comeback 👏
Watch how India's innings unfurled in Guyana 📹#T20WorldCup | #INDvENGhttps://t.co/ev2KPmogd0
— ICC (@ICC) June 27, 2024
फाइनल जीतने वाली टीम को कितना मिलेगा पैसा?
फाइनल की विनर टीम को 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20.36 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं रनरअप टीम भी मालामाल होगी। उसे 1.28 मिलियन डॉलर (10.64 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। यानी अगर टीम इंडिया फाइनल जीतती है तो करीब 20.36 करोड़ रुपये मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: मेकअप आर्टिस्ट के निधन पर इरफान पठान का छलका दर्द, स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई मौत
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: जहां होगा फाइनल, वहां गेंदबाज या बल्लेबाज…कौन रहा हावी?
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका या भारत…कौन जीतेगा वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया दावा
ये भी पढ़ें: IND vs SA Final: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, ICC ने फाइनल के लिए किया अंपायर्स का ऐलान