ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग-11 में क्या होगा बदलाव? कैसे हैं दोनों टीमों के रिकॉर्ड
T20 World Cup 2024 में सुपर-8 की जंग अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। अब तक सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम पहुंच चुकी है। जबकि वेस्टइंडीज और USA सुपर-8 से ही बाहर हो गई है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम की स्थिति आज होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के बाद साफ हो जाएगी। भारत इस मैच को जीतता है तो वह सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगा, लेकिन अगर भारत करीबी अंतर से ये मैच हार जाता है तो भी परिस्थितियों के अनुसार वह सेमीफाइनल में एंट्री पा जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का मैच
भारत से ज्यादा ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए कठिन है। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। ऑस्ट्रेलिया अगर ये मैच हार जाता है और अफगानिस्तान अपना अगला मैच जीत लेता है तो भारत और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना होगा।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के हलक में अटकी जान, भारत के खिलाफ मैच से पहले आई मुसीबत
किसका पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 31 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें 19 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का अब तक कुल 5 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें 3 बार भारत और 2 बार ऑस्ट्रेलिया जीता है।
ये भी पढ़ें:- हेड कोच बनने को लेकर गंभीर की सबसे अहम शर्त विराट-रोहित से है जुड़ी, फैंस को लग सकता है झटका
कैसी है पिच
भारत-आस्ट्रेलिया का ये मैच सेंट लूसिया में डेरेन सैमी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां कि पिच बल्लेबाजों को मदद देती है। अब तक यहां पर कुल 40 मैच खेले गए हैं। जिसमें 18 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां का औसत स्कोर 145 का है।
क्या भारत प्लेइंग-11 में करेगा बदलाव
पिछले 2 मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम ने किया है। उससे साफ है कि भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव की संभावना नहीं है। भारत सुपर-8 के अंतिम मैच में भी पिछली प्लेइंग-11 के साथ ही खेल सकता है। खासतौर पर जिस तरह का प्रदर्शन कुलदीप यादव ने किया है उससे उनकी दावेदारी अब मजबूत है।
ये भी पढ़ें:- 7 गेंद..0 रन..5 विकेट, ये है तेज गेंदबाजी का खौफ, इंग्लैंड ने USA की बल्लेबाजी को ऐसे मिट्टी में मिलाया
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिका पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: वेस्टइंडीज भी हुआ ‘पनौती’ का शिकार! इस खास वजह से भारत भी नहीं बन पाया था चैंपियन
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जैंपा और जोश हेजलवुड