IND Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित स्टार खिलाड़ी, कह दी बड़ी बात
T20 World Cup 2024 IND Vs PAK: टी-20 विश्व कप में अब भारत का अगला मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ होना है। जिसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट पर खूब पसीना बहा रहे हैं। इस मैच का भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को काफी दिनों से इंतजार था। इस मैच को लेकर भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपनी उत्सुकता जताते हुए बहुत बड़ी बात कही है। आइये जानते हैं हार्दिक ने ऐसा क्या कहा है?
पाकिस्तान के खिलाफ 'बड़ा मैच' खेलने को हूं उत्साहित
भारतीय क्रिकेट फैंस को 9 जून को एक बड़ा ही रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बहुत ही मजबूत दिखाई दे रही है। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है। टीम इंडिया 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरेगी। टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा है कि वह इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्हें बड़े मैचों में खेलना अतिरिक्त प्रेरणादायी लगता है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: चैंपियन इंग्लैड पर मंडराया खतरा, विश्वकप से हो सकता है बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन
टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन शानदार है। हार्दिक ने पाक के खिलाफ अब तक कुल 6 मैचों की 5 पारियों में 84 रन बनाए हैं। पाक के खिलाफ वो 7 चौके और 3 छक्के भी जड़ चुके हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। गेंदाबाजी करते हुए हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 विकेट भी हासिल किए हैं। हार्दिक एक बार फिर इस मुकाबले में गदर मचाने के लिए तैयार हैं। दर्शकों को उनके बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: रोमांचक हुई सुपर-8 की जंग, 3 जगह खाली; 5 टीम लगभग तय
ये भी पढ़ें:- USA vs PAK: हारता है बंदा मगर कुछ करके, ऐसे थोड़े…पाकिस्तानी फैंस ने गुस्से में ये क्या कह दिया?