वो 3 कैच, जिसने भारत को बनाया विश्व चैंपियन...देखें ये ऐतिहासिक पल
T20 World Cup 2024 का फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। भारत और साउथ अफ्रीका ने इस मैच में आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी। मैच में साउथ अफ्रीका जीत के करीब पहुंच गया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली। इस मैच में कई टर्निंग प्वाइंट रहे। जिसमें सूर्यकुमार यादव की ओर से लिया गया डेविड मिलर का कैच भी शामिल है। सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच पकड़ कर भारत को ऐतिहासिक सफलता दिलाई। इस कैच के बारे में कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव ने ये कैच नहीं बल्कि वर्ल्ड कप पकड़ा है। इससे पहले भारत ने 1983 और 2007 के वर्ल्ड कप में भी कैच लेकर मैच को जीता था।
ये भी पढ़ें:- बड़े मैचों में लड़खड़ाने की जगह लड़ना सीखी साउथ अफ्रीका! World Cup में अब तक का प्रदर्शन
1983 वनडे वर्ल्ड कप - कपिल देव
1983 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को रौंदकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत को इस टूर्नामेंट में बेहद कमजोर आंका जा रहा था लेकिन भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही वेस्टइंडीज की टीम को शिकस्त दी। इस मैच में भी भारत को एक कैच ने मैच जिता दिया था। आज भी माना जाता है कि कपिल देव ने उस मैच में वह कैच नहीं बल्कि वर्ल्ड कप लपका था। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स 28 गेंद पर 33 रन बनाकर खेल रहे थे और भारत के 183 रन के लक्ष्य का आसानी के साथ पीछा कर रहे थे। लेकिन मदनलाल की एक गेंद पर रिचर्ड्स ने शॉट मारी, जिसे कपिल देव ने पीछे की ओर दौड़ते हुए असंभव सा कैच पकड़ लिया था। इस जीत ने भारत को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जिताया था।
2007 टी20 वर्ल्ड कप - शांताकुमारन श्रीसंत
2007 में टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण खेला गया। भारत ने इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी और उन्हें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भेजा। भारत को इस बार भी बेहद कमजोर माना जा रहा था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम ने शानदार खेल खेला और फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में पाकिस्तान से भारत का सामना हुआ। पाकिस्तान को जीत के लिए अंतिम ओवर में 6 गेंद पर 13 रन बनाने थे। पहली 2 गेंद पर पाकिस्तान ने 7 रन बना लिए थे। पाकिस्तान को जीत के लिए 4 गेंद पर 6 रन चाहिए थे। पाकिस्तान के खिलाड़ी मिस्बाहुल हक अच्छा पारी खेल रहे थे। जोगिंदर शर्मा की तीसरी गेंद पर मिस्बाह ने पीछे की ओर शॉट खेला और वहां पर फील्डिंग के लिए तैनात श्रीसंत ने कैच लेकर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।
2024 टी20 वर्ल्ड कप - सूर्यकुमार यादव
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव ने ऐतिहासिक कैच लेकर भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभा दी। हार्दिक पांड्या की गेंद पर मिलर ने अच्छी शॉट खेली, जो बाउंड्री लाइन तक पहुंची। यहां पर फील्डिंग के लिए तैनात सूर्यकुमार यादव ने मिलर का ऐतिहासिक कैच ले लिया और साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली। सूर्यकुमार यादव ने हैरतअंगेज अंदाज में ये कैच पकड़ा। भारतीय क्रिकेट फैंस सूर्यकुमार यादव के इस कैच को हमेशा याद रखेंगे।
ये भी पढ़ें:- Video: T20 WC 2024 में इन 5 खिलाड़ियों ने तहलका मचाया, ऐसे भारत को चैंपियन बनाया
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रोहित के बाद अब कौन होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान, लिस्ट में 4 खिलाड़ी शामिल