IND vs SA Final: इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया, सामने आया Video
T20 World Cup 2024 IND vs SA Final: भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से मुकाबला होने जा रहा है। ये मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। बीते दिन टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के दूसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। जिसके बाद अब टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होने वाली है। फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया बारबाडोस पहुंच चुकी है। जिसका वीडियो सामने आया है।
टीम इंडिया पहुंची बारबाडोस
टीम इंडिया अब फाइनल मुकाबले के लिए बारबाडोस पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सामने आया है। टी20 विश्व कप के इतिहास में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका पहली बार आमने-सामने होने वाली है। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। जबकि टीम इंडिया तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: फाइनल से पहले बारबाडोस के मौसम पर बड़ा अपडेट, बारिश हुई तो कौन बनेगा विजेता?
ऐसा रहेगा बारबाडोस का मौसम
इस बार टी20 विश्व कप में बारिश का साया देखने को मिला है। लीग मुकाबलों से लेकर सुपर-8, सेमीफाइनल तक में बारिश देखने को मिली। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि फाइनल मुकाबले पर भी बारिश का खतरा है। 29 जून को फाइनल मैच के दौरान बारिश के 70 फीसदी चांस बताए जा रहे हैं। जिससे फैंस के टेंशन बढ़ने लगी है। हालांकि आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा है।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: साउथ अफ्रीका से टी20 वर्ल्ड कप में 6 बार भिड़ चुका है भारत, देखें क्या रहे नतीजे
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: भारत की जीत पर क्यों ट्रोल हुए पूर्व कप्तान? फैंस ने रिएक्शन पर लगाई लताड़