T20 WC 2024: अफगानिस्तान या साउथ अफ्रीका...अगर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया तो किससे होगी भिड़ंत? जानें पूरा समीकरण
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम ने जहां ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो वहीं अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अफगानिस्तान का मुकाबला सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जून को त्रिनिदाद के समयानुसार रात 8.30 बजे और भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे से होगा।
भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल 27 जून को गुयाना में होगा। ये मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। खास बात यह है कि दोनों ही मैचों में बारिश पड़ने के आसार हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि अगर पहला और दूसरा सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो कौनसी टीमें फाइनल खेल सकती हैं।
फाइनल में पहुंच सकती है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो साउथ अफ्रीका फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी क्योंकि उसने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश किया है। वहीं अफगानिस्तान का सफर खत्म हो जाएगा। हालांकि पहले सेमीफाइनल के लिए उसी दिन 60 मिनट और रिजर्व डे पर 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया है।
टीम इंडिया करेगी फाइनल के लिए क्वालीफाई
दूसरी ओर भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल में भी बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है। इस मैच के लिए 250 मिनट एक्स्ट्रा मिलेंगे, लेकिन रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में यदि ये मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करने की वजह से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इस तरह फैंस को फाइनल में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। अगर पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान जीतती है और इधर भारतीय टीम सेमीफाइनल जीत जाती है तो एक बार फिर भारत-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 20 जून को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान पर 47 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: AFG vs BAN: ‘बहाने नहीं बना सकते…’, बांग्लादेश के कप्तान का हार के बाद बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: Video: IND-ENG सेमीफाइनल में कौन कितना दमदार? सामने आई खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरी
ये भी पढ़ें: Video: गुलबदीन नायब ने ‘नौटंकी’ पर तोड़ी चुप्पी, अश्विन के पोस्ट का दिया जवाब