India vs USA: फ्री में कहां देख सकेंगे भारत-अमेरिका के बीच मुकाबला? देखें Live Streaming डिटेल
India vs USA Live Streaming Details: भारत-यूएसए के बीच बुधवार को टी-20 विश्व कप का 25वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने दोनों मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 स्थान पर बनी हुई हैं। भारत नंबर-1 पर है तो वहीं यूएसए की टीम नंबर-2 पर है। यूएसए ने कनाडा और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। वहीं टीम इंडिया ने आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर शीर्ष पर जगह बनाई है। अब ग्रुप-A की टॉप टीमें आमने सामने हैं। ऐसे में ये मुकाबला कांटे का होने वाला है। ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत में ये मैच मोबाइल पर फ्री में कहां देखा जाएगा, आइए जानते हैं लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा लाइव
टी-20 वर्ल्ड कप के प्रसारण राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में ये मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनलों पर देखा जा सकेगा। वहीं मोबाइल पर इस मैच को फ्री में देखने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप डाउनलोड करनी होगी। इस पर आप मुफ्त में मैच देख सकेंगे। हालांकि हाई पिक्चर क्वालिटी में मैच देखने के लिए आपको सब्स्क्रिप्शन लेना होगा। वहीं लैपटॉप या डेस्कटॉप पर भी फ्री में देखने के लिए मेंबरशिप लेनी होगी।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो टी-20 में अभी तक एक-दूसरे का सामना नहीं किया है। हालांकि भारतीय टीम यूएसए की पिचों पर संघर्ष कर रही है। वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका को घरेलू माहौल का लाभ मिलता नजर आ रहा है। वहीं पिच की बात करें इस पर अब तक तेज गेंदबाजों को मदद मिलती नजर आई है। भारतीय गेंदबाजों ने पिछले मैच में पाकिस्तान को 113 रन पर समेट दिया था। अब देखना होगा कि इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है।
ये भी पढ़ें: India vs USA: बारिश आई तो 3 टीमें वर्ल्ड कप से होंगी बाहर…बन रहा ये गजब समीकरण
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप से हो सकती है बाहर? जानें ये समीकरण
ये भी पढ़ें: IND vs USA: अगर बारिश से धुला मुकाबला तो किसे फायदा-किसे नुकसान, पाकिस्तान का क्या होगा?
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: USA के 5 खिलाड़ी, जो टीम इंडिया को दे सकते हैं झटका
ये भी पढ़ें:- IND Vs USA: मैच पर कितना है बारिश का खतरा? जानें कैसा होगा न्यूयॉर्क का मौसम
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह पर मजे ले रहे थे बाबर आजम, यॉर्कर किंग ने वर्ल्ड कप में तोड़ डाला घमंड
ये भी पढ़ें:- IND Vs USA: 1, 2 या 3? टीम इंडिया में हो सकते हैं इतने बदलाव, इन मैच विनर्स की हो सकती है एंट्री