T20 WC 2024: जीत के बाद भी मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया टीम, स्टार खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई चिंता
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। कंगारू टीम ने अपने पहले मैच में ओमान को हराया। इस मैच को जीतकर 2 प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम अपने ग्रुप में टॉप पर आ गई है। वहीं ओमान के साथ खेले गए मैच में कंगारू टीम का स्टार तेज गेंदबाज थोड़ा मुश्किल में दिखा। मैच के दौरान खिलाड़ी को देखकर लगा जैसे वो चोट से जूझ रहा हो।
स्टार्क के चोटिल होने की संभावना
ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की थी। मैच में स्टार्क जब अपना चौथा ओवर डाल रहे थे तब उन्होंने अपनी पिंडली पकड़ी और स्टार्क को मुंह बनाते हुए देखा गया। जिसके बाद स्टार्क ने टीम के फिजियो से बात की और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि स्टार्क का चोट कितनी गहरी है इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन स्टार्क की चोट ने कंगारू टीम की चिंता को जरूर बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया की आंधी में उड़ा ओमान, अंकतालिका ने इंग्लैंड की बढ़ा दी टेंशन
ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमके ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले ही मैच में ओमान को 39 रनों से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ओमान की टीम 125 रन ही बना सकी थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने कमाल का प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी करते हुए स्टोइनिस ने 67 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने भी कमाल की बल्लेबाजी रते हुए 56 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: मैच में पानी पिलाता दिखा विश्व कप विजेता कप्तान, सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन वायरल
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘द हल्क ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ सोशल मीडिया पर छाया स्टार खिलाड़ी