T20 WC 2024: कैसा है न्यूयॉर्क में पिच का हाल, कितना हुआ काम..यहां पढ़ें पूरी जानकारी
T20 World Cup 2024 New York Pitch Installation: टी20 विश्व कप 2024 के आगाज में अब एक महीने का समय बचा हुआ। इस बार विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं। पहली बार अमेरिका में क्रिकेट विश्व कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेला जा रहा है। ऐसे में अभी किसी को नहीं पता कि यहां की पिच कैसी होगी। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप के मैच खेले जाएंगे। जिसको लेकर अब इस मैदान पर पिच बनने का काम शुरू हो चुका है।
यहां हुई पिच तैयार
एडिलेड ओवल टर्फ द्वारा फ्लोरिडा में पिचों को तैयार किया गया है। जो अब न्यूयॉर्क पहुंच गई है और पिचों के स्थापना पर अब शुरू हो चुका है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए 10 पिचें तैयार की गई है। एडिलेड ओवल हेड क्यूरेटर डेमियन हॉफ की निगरानी में अब ये पिचे विश्व कप मैचों के लिए न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तैयार की जाएंगी।
इस मैदान पर विश्व कप के 8 मैच खेले जाएंगे। इस स्टेडियम में 34000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। इसको लेकर डेमियन हॉफ ने कहा कि पिच को तैयार करने का काम अच्छे से चल रहा है। सब कुछ योजना के अनुसार हो रहा है। हमें उम्मीद है कि एक अच्छी टी20 वाली पिच मिलेगी। जिसमें गति, उछाल सब होगा।
फैंस को है भारत-पाक मैच का इंतजार
विश्व कप 2024 में टीम इंडिया इस मैदान पर अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को करेगी। इस दिन टीम इंडिया का मुकाबला आयरलैंड के साथ होगा। वहीं इसी मैदान पर टीम इंडिया पाकिस्तान से भी भिड़ेगी। इस हाईवोल्टेज मैच का इंतजार करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रिंकू सिंह को नहीं मिला टीम में मौका, शाहरुख खान ने बढ़ाया हाथ; देखें Video
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: स्क्वाड जारी होने बाद भी टीम में हो सकता है बदलाव, इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: 5 खिलाड़ियों ने IPL में मचाया धमाल, फिर भी टीम में नहीं मिली जगह