T20 WC 2024: ट्रेंट बोल्ट के बाद एक और स्टार कीवी खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए इस बार टी20 विश्व कप बेहद खराब रहा है। लीग मैचों में ही कीवी टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है। विश्व कप में कीवी टीम के ऐसे खराब प्रदर्शन से हर कोई हैरान है। विश्व कप में न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी लीग मुकाबला 17 जून को पपुआ न्यू गिनी के साथ खेला था। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत लिया था।
जीत के साथ कीवी टीम ने विश्व कप में अपने अभियान को खत्म किया। वहीं ये मैच तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। ट्रेंट बोल्ट अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं अब एक और कीवी खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकता है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: राशिद से नहीं इस गेंदबाज से बचकर रहना होगा रोहित-कोहली को, हासिल कर चुका है अभी तक 12 विकेट
T20I को लेकर क्या है विलियमसन का फ्यूचर प्लान?
टी20 विश्व कप 2024 के अपने आखिरी लीग मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन से जब पूछा गया कि क्या वे टी20 विश्व कप 2026 में खेलेंगे। इस पर विलियमसन ने कहा ओह..मुझे नहीं पता। आगे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर विलियमसन ने कहा कि महज कुछ ही दिनों में हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जो काफी निराशाजनक भी है। हम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत काफी मजबूती से करना चाहते थे लेकिन उसमे हम कामयाब नहीं हो पाए।
आखिरी मैच में मिली जीत
टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी लीग मुकाबला पपुआ न्यू गिनी के साथ खेला। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पपुआ न्यू गिनी को 78 रनों पर ही ढेर कर दिया था। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन ने कमाल की गेंदबाजी। फर्ग्यूसन ने इस मैच में 4 मेडन ओवर डाले और 3 विकेट भी हासिल किए। ऐसे करने वाले फर्ग्यूसन दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके बाद इस लक्ष्य को कीवी टीम ने 12.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
ये भी पढ़ें:- Video: सुपर-8 से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘कप्तानी छोड़ो..बाबर पाक टीम में रहने लायक भी नहीं’ पूर्व भारतीय दिग्गज ने लगाई लताड़