T20 WC 2024: सुपर-8 में पहुंची 4 टीम, 2 हो गई बाहर; 3 बड़ी टीमों पर भी खतरा
T20 World Cup 2024 Points Table: टी20 विश्व कप में 26वां मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की ये लगातार दूसरी हार है। जिसके बाद न्यूजीलैंड पर अब सुपर-8 की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं अब न्यूजीलैंड को हराने के बाद वेस्टइंडीज ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वेस्टइंडीज सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है।
सुपर-8 में पहुंची ये 4 टीम
टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसके बाद अब टूर्नामेंट को सुपर-8 के लिए 4 टीमें मिल चुकी है। सुपर-8 में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और वेस्टइंडीज की टीम पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने 12 जून को यूएसए को हराकर सुपर-8 में जगह बनाई थी। वहीं अभी तक दो टीमें ही सुपर-8 की रेस से बाहर हुई है। जिसमें ओमान और नामीबिया की टीम शामिल है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जिस मैदान में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, वो 6 हफ्ते में हो जाएगा धवस्त
इन 3 बड़ी टीमों पर मंडराया खतरा
सुपर-8 के लिए बची बाकी 4 जगह के लिए अब 14 टीमों में जंग जारी है। इन 14 में से 3 बड़ी टीमों पर भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में काफी ज्यादा हालत खराब रही है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड तो इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। वहीं पाकिस्तान को 2 मैच में हार और महज एक में जीत हासिल हुई है। अब यहां अगर ये टीमें अपना-अपना अगला मैच हार जाती है या बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो ये तीनों टीमें सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सुपर-8, सेमीफाइनल और उम्मीद…’ विराट की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का रिएक्शन
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की जीत से बदली प्वाइंट्स टेबल, क्या न्यूजीलैंड हो गई बाहर?