T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के खिलाफ डी कॉक ने केवल 22 गेंदों में बनाई फिफ्टी, इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
Eng vs SA: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के ग्रुप 2 में इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्रॉस आइलेट में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के लिए ये फैसला कुछ खास नहीं रहा और साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने धमाल मचा दिया।
22 गेंदों में बना दी फिफ्टी
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आज अपने पूरे रंग में दिखे। उन्होने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ चारों तरफ चौके लगाए। उन्होंने मात्रा 22 गेंदों में फिफ्टी बना दी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी ये फिफ्टी इस वर्ल्ड कप संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी है। उन्होंने आरोन जोंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जोंस ने कनाडा के खिलाफ इस वर्ल्ड कप की सबसे तेज फिफ्टी बनाई थी।
T20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे तेज अर्धशतक बनने वाले बल्लेबाज
गेंद प्लेयर्स विरोधी टीम
22 आरोन जोन्स कनाडा
22 क्विंटन डी कॉक इंग्लैंड
25 मार्कस स्टोइनिस स्कॉटलैंड
26 बी मैकमुलेन ऑस्ट्रेलिया
26 क्विंटन डी कॉक यूएसए
साउथ अफ्रीका ने किया टीम में बदलाव
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं, इस मैच में साउथ अफ्रीका ने तरबेज शम्सी की जगह बार्टमैन को मौका दिया है। शम्सी का प्रदर्शन पिछले मैच में कुछ खास नहीं रहा था।
दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, ओटेनिल बार्टमैन।
इंग्लैंडः फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुर्रन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: भारतीय टीम ने पहली बार बटोरी ये उपलब्धि, जानकर आप भी देंगे शाबाशी
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: BCCI ने शेयर किया ड्रेसिंग रूम का खास वीडियो, ये खिलाड़ी बना बेस्ट फील्डर