खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

'यह पल सिर्फ तुम्हारा है...', अपने फेयरवेल पर द्रविड़ ने कहा कुछ ऐसा, भर आईं सभी खिलाड़ियों की आंखें

Rahul Dravid's Farewell Speech: टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। अपने आखिरी दिन राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों के सामने एक इमोशनल स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को धन्यवाद भी दिया।
07:00 PM Jul 02, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Rahul Dravid's Farewell Speech: बारबाडोस में टीम इंडिया का 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म हुआ था। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी-20 विश्व कप अपने नाम किया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक प्रेरणादायक स्पीच दी है। उन्होंने कहा कि आप अपने रिकार्ड्स को भूल सकते हैं लेकिन आप को ये समय हमेशा याद रहेगा।

Advertisement

'मेरे पास कहने को कुछ नहीं है'

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो कह रहे हैं, 'मेरे पास अब कुछ कहने को नहीं है लेकिन मैं यही कहूंगा कि मुझे इस जीत का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। ये समय आप को हमेशा याद रहेगा। ये आप के रन या विकेट को लेकर नहीं है । आप इस पल को नहीं भूलेंगे। राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, 'मैं आप पर इसे ज्यादा गर्व नहीं कर सकता हूं, लेकिन जिस तरह से आपने वापसी की है, जिस तरह से आप ने एक टीम के रूप में संघर्ष किया है। वो सराहनीय है।'

 

Advertisement

'यह पल आप का है'

उन्होंने आगे कहा, 'ये पल सिर्फ आप का है। आप हमेशा इस बात को याद रखें कि ये किसी इंसान के बारे में नहीं है बल्कि एक टीम के बारें में हैं। आप ने एक टीम के रूप में इसे देखा है। हमनें पिछले एक महीने में जो भी किया है वो एक टीम के रूप में किया है। यह सब हमारे बारें में हैं। यह किसी एक बारें में नहीं है।

जीत के साथ किया कार्यकाल का अंत

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया है। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया को दो बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया को 50 ओवर के वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन पर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का काफी ज्यादा दबाव भी था। इस जीत के साथ उन्होंने 17 साल बाद टीम इंडिया को टी 20 का चैंपियन बना दिया है।

ये भी पढ़ें:- दिग्गजों ने जीता जहां, अब नए लड़ाकों की बारी…जिम्बाब्वे के सामने आसान नहीं होगी राह

ये भी पढ़ें:-Rohit Sharma नहीं लेना चाहते थे संन्यास, तो क्या गौतम गंभीर बन गए वजह?

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में खेलने के लिए तरस गए ये 11 खिलाड़ी, शानदार फॉर्म में होने के बाद भी Playing 11 में नहीं मिला मौका

 

Advertisement
Tags :
bcciRahul Dravid
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement