T20 WC 2024: विश्व कप 2023 में थे टीम के हिस्सा, अब रोहित कभी नहीं करेंगे इन 3 खिलाड़ियों को खिलाने की भूल!
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज 1 जून से होने वाला है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में वो गलतियां कभी नहीं करना चाहेगी, जो आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में की थी। वनडे विश्व कप में कई ऐसे खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया था, जिस पर कप्तान और सेलेक्टर ने भरोसा तो खूब जताया था, लेकिन वह भरोसे पर खड़े नहीं उतर सके थे। ऐसे में रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल इन 3 खिलाड़ियों को गलती से भी टी20 विश्व कप में मौका नहीं देना चाहेंगे। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था, इस कारण से टी20 विश्व कप से इन खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय है।
ये भी पढ़ें:- PL 2024: क्या सच में चेन्नई सुपर किंग्स में जाएंगे Rohit Sharma? पूर्व दिग्गज भी हुए हैरान
स्पिन गेंदबाज को नहीं मिलेगा मौका
भारत के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन खिलाड़ी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। वैसे भी टी20 विश्व कप में अश्विन की उम्र भी आड़े आने वाली है। अश्विन 37 साल के हो गए हैं। इतनी अधिक उम्र में खिलाड़ी को टी20 विश्व के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। वैसे भी वह लंबे समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेले हैं। इस कारण से रोहित उन्हें विश्व कप टीम के लिए कभी नहीं चुनना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: पूरी तरह से बदल गई CSK की टीम, जानें ओपनिंग मैच में कैसी होगी प्लेइंग 11
ऑलराउंडर खिलाड़ी भी होगा बाहर
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भी विश्व कप 2023 के दौरान टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम को प्रभावित नहीं कर सके थे। इस कारण से शार्दुल का भी टी20 विश्व कप 2024 से पत्ता कटना तय माना जा रहा है। अगर भारत को ऑलराउंडर खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है, तो उनकी जगह शिवम दूबे को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा भी भारत के पास ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे कई ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में शार्दुल का टी20 विश्व कप से बाहर होना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, रॉयल चैलेंसजर्स बेंगलोर के साथ जुड़ा स्टार खिलाड़ी
तेज गेंदबाज भी होगा बाहर
भारत के एक और तेज गेंदबाज हैं प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्हें आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उस समय भारतीय टीम की जरूरत थी, ताकि रिप्लेसमेंट के लिए कोई तेज गेंदबाज का ऑप्शन हो। इसी कारण से कृष्णा को टीम में शामिल किया गया। लेकिन अब टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा ये अजमाइस कभी नहीं करना चाहेंगे।