T20 WC 2024: सेलेक्टर ने ये क्या कर दिया, जो अकेले जीता सकते थे मैच, उसे भी टीम में नहीं किया शामिल
T20 World Cup 2024: बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। अगले महीने के एक तारीख से आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने वाला है। इसको लेकर तैयारियों जोरों पर है। बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को ही भारतीय टीम का स्क्वाड जारी कर दिया। इस स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को नहीं चुना गया है, जो अकेले अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि सेलेक्टर और कप्तान का यह फैसला गलत है।
ये भी पढ़ें:- SRH vs RR: सिर्फ शिवम दुबे ही नहीं… भारत को मिला हार्दिक के टक्कर का एक और ऑलराउंडर
कप्तानी के अगले दावेदार भी है खिलाड़ी
रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के अगले कप्तान कौन होंगे, इस रेस में केएल राहुल सबसे आगे माने जा रहे हैं। उम्मीद है कि रोहित के बाद राहुल को ही भारतीय टीम की कमान सौंपी जाएगी। वह अच्छे फॉर्म में भी दिख रहे हैं, लेकिन टीम सेलेक्टर ने विश्व कप टीम से राहुल का पत्ता साफ कर दिया है। भारतीय टीम में केएल राहुल को शामिल नहीं करना हैरान कर देने वाला फैसला है। किसी ने नहीं सोचा था कि कप्तानी के लिए अगले दावेदार को ही टीम से बाहर कर दिया जाएगा। खास बात है कि केएल राहुल अच्छे फॉर्म में भी दिख रहे हैं, फिर भी उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- SRH vs RR: राजस्थान को हराकर हैदराबाद ने मचाई खलबली, CSK को किया टॉप 4 से बाहर
टी20 क्रिकेट में जड़ चुका है शतक
केएल राहुल इस आईपीएल सीजन भी कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। राहुल ने इस आईपीएल सीजन अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 40.60 की ऐवरेज से 406 रन बनाए हैं। उन्होंने 142 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। खास बात है कि राहुल ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 में शामिल हैं। उससे भी बड़ी बात है कि राहुल काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम के साथ लंबे समय से खेल रहे हैं। वह भारतीय टीम के लिए खेलते हुए टी20 में 2 शतक भी लगा चुके हैं। लेकिन फिर भी टीम सेलेक्टर ने खिलाड़ी को नजरअंदाज किया, यह समझ से पड़े हैं।