T20 WC 2024: बारिश के चलते सेमीफाइनल होते हैं रद्द, तो किन टीमों को होगा फायदा; समझें समीकरण
T20 World Cup 2024 Semi Final: टी20 विश्व कप का अब आखिरी चरण चल रहा है। 27 जून को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना होगा। वहीं इन दोनों सेमीफाइनल मैचों को लेकर फैंस के मन में सवाल चल रहा है कि अगर बारिश के चलते सेमीफाइनल रद्द हो जाते हैं तो फिर कौन सी टीमों को फायदा मिलेगा और कौनसी टीमें फाइनल में जाएगी।
बारिश आईं तो किसको होगा फायदा?
विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। फिलहाल साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 में पहले नंबर और अफगानिस्तान दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं अब बड़ा सवाल ये है कि अगर बारिश के चलते मैच रद्द कर दिया जाता है तो इन दोनों टीमों में से कौनसी टीम फाइनल में जगह बना पाएगी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: विश्व कप से बाहर होकर बौखला गया पाकिस्तान, बेतुके बयान पर फैंस ने लगा दी क्लास
आईसीसी के नियमानुसार अगर सेमीफाइनल मैच के दौरान बारिश आ जाती है और मैच को रद्द कर दिया जाता है तो फिर अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। जबकि ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम विश्व कप से बाहर हो जाएगी। यहीं स्थिति भारत और अफगानिस्तान के मैच पर लागू होती है। बारिश के चलते अगर सेमीफाइनल रद्द हुआ तो टीम इंडिया सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी, जबकि अफगानिस्तान विश्व कप से बाहर हो जाएगी।
सेमीफाइनल की चार टीमें
ग्रुप-1: भारत, अफगानिस्तान
ग्रुप-2: साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड
किस टीम ने किसको हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
बीते दिन रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। अफगानिस्तान की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश बाहर हो गई थी। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया था तो वहीं इंग्लैंड ने यूएसए को हराकर जगह बनाई थी।
ये भी पढ़ें:- भारत-इंग्लैंड के मैच में बारिश का साया? सामने आया मौसम का नया अपडेट
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड के खिलाफ भारत का प्रदर्शन डरावना, देखें प्लेइंग-11 की क्या है परफार्मेंस?