T20 World Cup 2024: ग्रुप में टॉप पर होने के बाद भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है टीम इंडिया, जानें क्या बन रहे हैं समीकरण
T20 World Cup 2024: ग्रुप 1 में सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस और ज्यादा दिलचस्प हो गई है। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया है। इस मुकाबले में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऊपर टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत हासिल कर लेती तो भारत को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाता, लेकिन इस हार ने रोहित शर्मा की भी मुश्किल बढ़ा दी है।
कैसे सेमीफाइनल में जगह बना सकता है भारत
भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। इस मैच में अगर भारत, ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। इसके अलावा अगर ये मैच बारिश की वजह से रद्द भी हो जाता है तो भी भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से बढ़ सकती है समस्या
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाता है और बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल बढ़ सकती है। इसके बाद तीनों टीम के 4, 4 अंक हो जाएंगे। इसके बाद टॉप 2 की टीमों को आगे जाने का मौका मिलेगा। ऐसे में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर 42 या उससे ज्यादा रन से हार जाता है और अफगानिस्तान बांग्लादेश को 83 या उससे ज्यादा रन से हरा देती है तो टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया से होना है भारत का मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 जून को मैच होना है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी कोशिश टीम इंडिया को हराकर सेमीफाइनल में अपने पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखने की होगी।