T20 WC 2024 में हार्दिक पांड्या की जगह छीनकर मानेंगे शिवम दुबे, फैंस के रिएक्शन आए सामने
T20 WC 2024 Shivam Dube Replace Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली है। खासकर जिस तरह से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने बल्लेबाजी की उसके दम पर चेन्नई का स्कोर 200 के पार पहुंचा।
शिवम दुबे के बल्ले से एक बार फिर ताबड़तोड़ अर्धशतक निकला। शिवम की शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को ट्रोल किया जाने लगा। फैंस अब शिवम दुबे को टी20 विश्व कप 2024 के लिए हार्दिक के रिप्लेसमेंट के रूप में देख रहे हैं।
शिवम दुबे का जलवा, ट्रोल हुए हार्दिक
दरअसल आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। पांड्या न तो बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी में कमाल कर पा रहे हैं। गेंदबाजी में हार्दिक की जमकर पिटाई हो रही है। वहीं दूसरी तरफ सीएसके के शिवम दुबे हर मैच में टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 खेलना है। ऐसे में बीसीसीआई सेलेक्टर्स की नजरें भी भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी हैं। हालांकि शिवम दुबे को इस सीजन अभी तक गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। वहीं दूसरी तरफ अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर यूजर्स हार्दिक पांड्या को ट्रोल करने लगे हैं।
शिवम ने खेली कमाल की पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने महज 27 गेंदों पर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान शिवम ने 3 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए। इस दौरान शिवम का स्ट्राइक रेट 244 का रहा है। शिवम दुबे ने अभी तक आईपीएल 2024 में 8 मुकाबले में खेले हैं जिसमें उनके नाम 311 रन हो गए हैं। अभी तक इस सीजन शिवम ने 23 चौके और 22 छक्के लगाए हैं।
ये भी पढ़ें:- CSK vs LSG: शतक लगाकर रुतुराज गायकवाड़ ने रच दिया इतिहास, बने पहले कप्तान
ये भी पढ़ें:- क्या कैच है! KL Rahul ने चीते की तरह लगाई छलांग, एक हाथ से पकड़ लिया अद्भुत Catch, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: युजवेंद्र चहल को RCB ने क्यों नहीं खरीदा? टीम निदेशक ने बताई सबसे बड़ी गलती