T20 WC 2024: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर गावस्कर का रिएक्शन, इस खिलाड़ी के ना होने से हैरान
T20 WC 2024 Team Sunil Gavaskar: अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ फैंस और पूर्व खिलाड़ी केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़ को टीम में ना लेने और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने पर चौंक रहे हैं।
टी नटराजन को मिलनी चाहिए थी जगह
इसी बीच सुनील गावस्कर ने भी टी20 स्क्वाड को लेकर बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि सनराजइर्स हैदराबाद के लेफ्ट हैंड पेसर टी नटराजन को टीम में ना लेना बेहद हैरानी से भरा हुआ है। मुझे उम्मीद थी कि वो टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा होंगे। इस आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। नटराजन ने 7 मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट लिए हैं। वह शुरुआती और डेथ ओवर्स के खतरनाक गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई की हार, निशाने पर हार्दिक; पूर्व खिलाड़ी ने किया समर्थन
"ये टीम भी ठीक है"
हालांकि सुनील गावस्कर ने BCCI की तरफ से घोषित टीम को भी सही टीम बताया है। उन्होंने कहा कि ये टीम भी ठीक है। टीम में जितने भी खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है, वो सभी अनुभवी हैं। इसलिए कोई भी परेशानी वाली बात नहीं है। इसके अलावा चौथे गेंदबाज के रूप में भारत के पास हार्दिक पांड्या भी उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ‘मेरा भी एक बंदा नहीं लिया…’, टीम इंडिया के स्क्वाड पर क्या बोले सहवाग?
स्पिनरों को मिलेगी मदद
गावस्कर ने आगे कहा- मुझे लगता है कि यही वजह होगी जो चयनकर्ताओं ने 4 स्पिनरों को टीम के लिए चुना है। वैसे भी सभी जानते हैं कि वेस्टइंडीज की पिचों पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को मदद ज्यादा मिलेगी। साथ ही आईपीएल में देखने को मिला है कि गेंद जितनी धीमी होती है, उतना ही बैटर को शॉट लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है।
यही कारण है टीम में एक एक्स्ट्रा स्पिनर को रखा गया है। टीम इंडिया में 4 स्पिनर्स अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लिया। जबकि जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में टीम को अपनी सेवाएं देंगे।
ये भी पढ़ें:- MI vs LSG: लखनऊ की जीत से साफ हुई प्लेऑफ, अब इन 5 टीमों में लगी रेस, मुंबई समेत इन 5 की बढ़ीं मुश्किलें
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: पहले हार, फिर BCCI की मार; हार्दिक पांड्या पर मंडराया बैन का खतरा