T20 WC 2024: विश्व कप से 1 टीम बाहर, अब इन 10 पर मंडराया खतरा
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का रोमांच अपने चरम पर है। इस बार विश्व कप में 20 टीमें खेल रही है। वहीं सुपर-8 के मुकाबलों से पहले कई छोटी टीमों ने अपने-अपने शानदार प्रदर्शन से चौंकाया है। विश्व कप में अभी तक 21 मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद एक टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है, जबकि अब 10 टीमों पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इन 10 टीमों में 3 बड़ी टीमों के नाम भी शामिल है।
ओमान सुपर-8 से हुई बाहर
इस विश्व कप में ओमान की टीम भी पहली बार खेल रही है। ओमान को ग्रुप बी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के साथ रखा गया है। ओमान ने अभी तक विश्व कप में 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते ओमान सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अब कनाडा से पिटेगा पाकिस्तान? ये 5 खिलाड़ी पड़ सकते हैं भारी
इन 11 टीमों पर मंडराया खतरा
विश्व कप में इस बार बारिश भी कई टीमों के लिए काल बनी है। जिसमें सबसे पहला नाम इंग्लैंड का आता है। इंग्लैंड का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। जिसके बाद इंग्लैंड अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। अब डिफेंडिंग चैंपियन पर सुपर-8 की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड के 2 मुकाबले हो चुके हैं एक अंक के साथ इंग्लैंड ग्रुप बी में चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड के अलावा दूसरा बड़ा नाम न्यूजीलैंड का है।
हालांकि अभी तक न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप में एक ही मैच खेला है और टीम को अपने पहले ही मैच में अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम ग्रुप सी में आखिरी पायदान पर है। तीसरा बड़ा नाम पाकिस्तान का है। पाकिस्तान की टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों में टीम को हार सामना करना पड़ा है। फिलहाल पाकिस्तान ग्रुप ए में चौथे स्थान पर है। इनके अलावा युगांडा, नामीबिया, नेपाल, आयरलैंड, पापुआ न्यू गुनिया, श्रीलंका और कनाडा जैसी टीमों पर भी सुपर-8 की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘बाबर आजम को अब कप्तानी छोड़ देनी चाहिए’ PAK के ही पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अब टीम इंडिया की Playing 11 में इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री