IND VS ZIM: पहले 2 मैच के लिए बदली गई टीम इंडिया, इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका
T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर गई है। शुभनम गिल के नेतृत्व में युवा क्रिकेटरों से सजी हुई टीम आज सुबह ही जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई है। जिम्बाब्वे में भारतीय टीम को 5 टी20 मैच की सीरीज खेलना है। जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेली जाने वाली इस सीरीज में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में पहले 2 मैचों के लिए बदलाव किया गया है।
क्या हुआ है बदलाव
बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों के लिए संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल अभी बारबाडोस में ही खराब मौसम में फंसे हुए हैं। उनके भारत न लौट पाने के चलते बीसीसीआई ने उन तीनों खिलाड़ियों की जगह 3 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।
पहले 2 मैच के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा
ये भी पढ़ें:- मुझे नहीं पता ये क्या हुआ है…खिताब जीतने के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
आखिर के 3 मैचों के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में खेलने के लिए तरस गए ये 11 खिलाड़ी, शानदार फॉर्म में होने के बाद भी Playing 11 में नहीं मिला मौका
जिम्बाब्वे की टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेविरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा और मिल्टन शुम्बा
कब खेले जाएंगे मैच
पहला मैच - 6 जुलाई
दूसरा मैच - 7 जुलाई
तीसरा मैच - 10 जुलाई
चौथा मैच - 13 जुलाई
पांचवां मैच - 14 जुलाई
ये भी पढ़ें:- दिग्गजों ने जीता जहां, अब नए लड़ाकों की बारी…जिम्बाब्वे के सामने आसान नहीं होगी राह
ये भी पढ़ें:-Rohit Sharma नहीं लेना चाहते थे संन्यास, तो क्या गौतम गंभीर बन गए वजह?