T20 World Cup 2024: इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, क्या ईशान किशन को मिलेगी जगह?
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 को लेकर टीम इंडिया कैसी होगी किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलेगा और कप्तान कौन होगा अब ये सवाल हर क्रिकेट प्रेमी के दिगाम में चल रहा है। टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत में आईपीएल का नया सीजन खेला जाएगा। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। वहीं आईपीएल 2024 से तय होगा कि आखिर किन-किन खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चुना जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत 1 जून से होगी, इसके एक महीने पहले ही सभी देशों को अपनी-अपनी टीमों की घोषणा करनी है।
इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान
टूर्नामेंट से एक महीने पहले टीम का ऐलान करने की आईसीसी की डेडलाइन होती है। जिसके बाद आईपीएल 2024 के दौरान ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 मई तक टीम इंडिया की टी20 विश्व कप 2024 के लिए तस्वीर स्पष्ट हो सकती है। हालांकि 25 मई तक टीम में बदलाव किया जा सकता है।
बता दें, 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रवाना होगी। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चुना जाएगा।
क्या ईशान किशन को मौका मिलेगा?
हाल ही में बीसीसीआई ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ईशान किशन को बाहर कर दिया था। जिसके बाद बीसीसीआई इस फैसले पर काफी सवाल भी उठे थे। वहीं अब बड़ा सवाल ये है कि क्या टी20 विश्व कप 2024 के लिए ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका मिलेगाय़ आईपीएल 2024 में ईशान किशन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।
अगर इस सीजन ईशान का प्रदर्शन काफी बेहतर रहता है तो जरूर उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। अगर टी20 विश्व कप के लिए ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल किया जाता है और वे प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा होते हैं तो आगे उनके बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी जगह बनाने के चांस काफी बढ़ जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- BCCI Central Contract से बाहर ईशान किशन को मिला कोच का साथ, बताया प्रतिभाशाली खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- अभी तक नहीं निकली है ईशान की हेकड़ी! फिर से गलती सुधारने का मिला था मौका, लेकिन बल्लेबाज ने मार दी लात
ये भी पढ़ें:- आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, भारत और न्यूजीलैंड को भी छोड़ा पीछे