T20 WC 2024: रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल पर तोड़ी चुप्पी
T20 WC 2024 Team India Press Conference: टी20 विश्व कप 2024 को लेकर बीसीसीआई पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर चुकी है। इसको लेकर आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने उस सवाल का जवाब दिया, जिसका जवाब हर फैंस जानना चाहता था। पत्रकार ने केएल राहुल को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर जब अगकर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि केएल राहुल काफी अच्छे खिलाड़ी है वो टॉप ऑर्डर में खेलते है जबकि हमें मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ी की जरुरत थी।
शिवम दुबे के सेलेक्शन पर क्या बोले रोहित?
शिवम दुबे को विश्व कप के लिए चुने जाने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमने शिवम दुबे को आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के हिसाब से चुना है। हमारा टॉप ऑर्डर अच्छा है हमें मिडिल ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत थी जो स्वतंत्र होकर खेले और शिवम उसमे फिट बैठते हैं। हालांकि प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिली जगह?
रिंकू सिंह को टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने को लेकर अजीत अगरकर ने बताया कि रिंकू सिंह की इसमे कोई गलती नहीं है, उनके लिए ये थोड़ा कठिन हो सकता है। मेरा मानना है कि रिंकू सिंह टीम संतुलम के चलते रह गए हैं। क्योंकि अब एक एक्स्ट्रा स्पिन गेंदबाज की तलाश में थे।
विराट के स्ट्राइक रेट पर बोलें अजीत
आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की काफी चर्चा हुई। इसको लेकर अजीत अगकर ने कहा कि विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर कभी कोई बात नहीं हुई है, उनका अनुभव मायने रखता है। इस पर ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, इन 11 पर होगी नजरें
ये भी पढ़ें:- ICC Champion Trophy 2025 : भारत ने नहीं की हां, फिर भी पाकिस्तान ने तय किया टीम का वेन्यू
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: न्यूयॉर्क में मैदान के चारों तरफ बरसेंगे चौके-छक्के, पिच को लेकर क्यूरेटर का बड़ा दावा