T20 World Cup 2024: जल्द चुना जाएगा भारत का स्क्वाड, इन खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स की पैनी नजर

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के फाइनल से पहले टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होना है। जिसको लेकर बीसीसीआई सेल्कटर्स की नजरें कई खिलाड़ियों पर टिकी हैं।

featuredImage
T20 World Cup 2024 team india squad Image Credit: Social Media

Advertisement

Advertisement

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। जिसको लेकर अब सभी टीमें अपनेःअपने स्क्वाड को लेकर रणनीति तैयार कर रही है। वहीं टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को लेकर बीसीसीआई सेलेक्टर्स की नजरें फिलहाल आईपीएल 2024 पर टिकी हैं। आईपीएल 2024 में जो खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेगा उसको सेलेक्टर्स आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में चुनेंगे। ऐसे में अब भारतीय खिलाड़ियों का आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में ही शानदार प्रदर्शन करना बेहद जरुरी हो गया है। वहीं सेलेक्टर्स की नजरें भी अब कुछ खास खिलाड़ियों पर टिकी है जिनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स की नजर

1. ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के लगभग 14 महीने के बाद क्रिकेट मैदान पर लौटे हैं। आईपीएल 2024 में पंत की वापसी हुई है। पहला मैच पंत के लिए ठीकठाक रहा था। हालांकि अभी पंत को लय पाने में थोड़ा समय लग सकता है। टी20 विश्व कप 2024 के लिए सेलेक्टर्स का सबसे ज्यादा ध्यान विकेटकीपर बल्लेबाज पर है। पंत आगामी विश्व कप के लिए सेलेक्टर्स की पहली पसंद हो सकते हैं ऐसे में पंत को जल्द से जल्द अपनी खोई हुई लय को हासिल करना होगा।

2. संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की थी। इस मैच में संजू सैमसन ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली थी। आगे भी अगर संजू का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो सेलेक्टर्स उनको दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टी20 स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं।

3. रिंकू सिंह

टी20 विश्व कप 2024 के लिए फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह सेलेक्टर्स के लिए पहली पसंद हो सकते हैं। टी20 क्रिकेट में रिंकू सिंह ने डेब्यू के बाद से काफी कमाल-कमाल की पारियां खेली है। इसके अलावा आईपीएल में भी रिंकू का बल्ला काफी आग उगलता है। आईपीएल 2024 के पहले मैच में भी रिंकू सिंह ने सनराइजर्स के खिलाफ छोटी लेकिन शानादार पारी खेली थी।

4. श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की आईपीएल 2024 में शुरुआत बेहद खराब रही है। भले ही उनकी टीम पहला मैच जीत गई हो लेकिन अय्यर ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश किया। पहले मैच में अय्यर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए श्रेयस अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन उनका हालिया फॉर्म काफी खराब है और अय्यर बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हैं। ऐसे में अब आईपीएल 2024 में अय्यर के लिए शानदार प्रदर्शन करना बेहद जरुरी हो गया है।

ये भी पढ़ें:- IPL में कितनी है स्लो ओवर रेट पेनाल्टी, यह कैसे बढ़ती जाती है; जानिए सबकुछ

ये भी पढ़ें:- SRH vs MI: रोहित शर्मा मैदान पर उतरते ही लगाएंगे ‘डबल सेंचुरी’, रच देंगे इतिहास

ये भी पढ़ें:- CSK vs GT: MS Dhoni का यह गुरुमंत्र आया समीर रिजवी के काम, राशिद खान को ही लपेट दिया

Open in App
Tags :