T20 WC 2024: क्या खत्म हो गई ओपनिंग की रेस? अब विराट नहीं... ये खिलाड़ी बिखेर सकता है जलवा
Who Will Opening For Team India in T20 WC 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा। बीसीसीआई इसी महीने के आखिरी तक भारतीय टीम का स्क्वाड जारी कर सकता है। टीम के ऐलान से पहले टीम सेलेक्टर की टेंशन काफी बढ़ी हुई है। भारतीय टीम के लिए टी20 विश्व कप में कौन ओपनिंग करेंगा, इसका जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे, लेकिन अब किसी और बल्लेबाज ने इस पोजीशन के लिए अपना दावा ठोक दिया है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पूर्व BCCI अध्यक्ष ने विकेटकीपर पर खत्म किया सस्पेंस, बताया कौन खेल सकता है विश्व कप
ओपनिंग की रेस में ये खिलाड़ी शामिल
घातक खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम सेलेक्टर को जिसकी तलाश थी, वह खत्म हो गई है। भारत को एक परफेक्ट ओपनर मिल गया है, जो विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग आएगा और अपने बल्ले से खूब धूम मचाएगा। ओपनिंग की इस रेस में सिर्फ विराट कोहली का ही नहीं, मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे, लेकिन यह खिलाड़ी सभी को पीछे छोड़ आगे निकल चुका है। ऐसे में माना रहा है कि आईसीसी टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ यह घातक बल्लेबाज ओपनिंग करते दिख सकता है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: कोई और नहीं… खुद हार्दिक हैं MI की इस हालत के जिम्मेदार! जानें ये 3 कारण
खिलाड़ी ने प्रदर्शन से मचाया कोहराम
बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल हैं। उनका बल्ला इस सीजन मुंबई के खिलाफ मैच खेलने से पहले तक खामोश था, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी ने जबरदस्त वापसी की। इस सीजन उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था, लेकिन इस मैच में उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली है। उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में 104 रन जड़ दिए, इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के निकले हैं। खिलाड़ी को भारतीय टीम में भी खेलने का मौका मिला था, इस दौरान भी उन्होंने खूब जलवे बिखेरे थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी की आतिशी पारी देखने को मिली थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें बतौर ओपनर बल्लेबाज भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।