खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मुकाबले की तारीख तय, पीसीबी ने घोषित की टीम

T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस का उत्साह अब और बढ़ने वाला है। इस महीने महिला टी20 एशिया कप शुरू होने जा रहा है। 19 जुलाई से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। भारतीय टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार है। ऐसे में जल्द ही क्रिकेट फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
08:37 PM Jul 05, 2024 IST | mashahid abbas
IND vs PAK
Advertisement

T20 World Cup 2024 का खिताब टीम इंडिया ने जीता है। अब महिला टीम के पास भी मौका है कि वह एशिया कप का खिताब अपने नाम करे। रोहित एंड कंपनी ने अजेय रहते हुए टूर्नामेंट का खिताब जीता है। अब महिला क्रिकेट टीम के सामने भी चुनौती है कि वह इस महीने होने वाली Women's T20 Asia Cup की ट्रॉफी को जीते और भारत के करोड़ों क्रिकेट फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी दे। टीम इंडिया का सामना इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से भी होगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट में धूम मचाए और पाकिस्तान को हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाए।

Advertisement

कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

महिला टी20 एशिया कप-2024 का आयोजन श्रीलंका में होगा। ये टूर्नामेंट 19 से 28 जुलाई तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें सात बार की विजेता और मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया, पाकिस्तान, UAE, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया की टीम शामिल हैं। भारत, पाकिस्तान, UAE और नेपाल ग्रुप-A में हैं। जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया की टीम ग्रुप-B में हैं। दोनों ग्रुप में शीर्ष की 2 टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 28 जुलाई को होगा।

19 जुलाई को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच

महिला टी20 एशिया कप का आगाज 19 जुलाई को होगा। पहले ही दिन टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला टी20 एशिया कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। जबकि बीसीसीआई भी जल्द ही अपनी टीम की घोषणा कर देगा। भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच शाम के 7 बजे से खेला जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- विक्ट्री परेड के बाद विराट कोहली लंदन के लिए हुए रवाना, सामने आई बड़ी वजह

कब होगा किसका मैच

तारीख मैच 
19 जुलाईUAE बनाम नेपाल
भारत बनाम पाकिस्तान 
20 जुलाईमलेशिया बनाम थाईलैंड
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाईभारत बनाम UAE
पाकिस्तान बनाम नेपाल
22 जुलाईश्रीलंका बनाम मलेशिया
बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
23 जुलाईपाकिस्तान बनाम UAE
भारत बनाम नेपाल
24 जुलाईबांग्लादेश बनाम मलेशिया
श्रीलंका बनाम थाईलैंड
26 जुलाईपहला सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल
28 जुलाईफाइनल 

ये भी पढ़ें- फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की जीत की दुआ कर रहा था ये भारतीय खिलाड़ी, खुद बताई वजह

ये भी पढ़ें- धोनी की तरह कोहली और रोहित का भी सम्मान करे बीसीसीआई, सुरेश रैना ने की मांग

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें

भारत अभी घोषित नहीं हुई
पाकिस्तान निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेट कीपर), नशरा सुंधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सईदा अरूब शाह, तसमिया रुबाब और तुबा हसन
नेपालइंदु बर्मा (कप्तान), रुबीना छेत्री, सीता राणा मगर, बिंदु रावल, कबिता कुंवर, पूजा महतो, कबिता जोशी, समझाना खड़का, काजोल श्रेष्ठ, सबनम राय, राजमती ऐरी, ममता चौधरी, कृतिका मरासिनी, रोमा थापा और डॉली भट्टा
UAEईशा ओझा (कप्तान), एमिली थॉमस (विकेट कीपर), हीना होतचंदानी, सिंधुजा नंदकुमार, कविशा कुमारी, ख़ुशी शर्मा, लावण्या केन्या, महक ठाकुर, रिनिता राजिथ, रितिका राजिथ, ऋषिता राजिथ, समायरा धरनीधरका, सुरक्षा कोट्टे, तीर्था सतीश (विकेट कीपर) और वैष्णव महेश
बांग्लादेश निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर (उपकप्तान), मुर्शिदा खातुन, दिलारा अख्तर, जहांआरा आलम, रूमाना अहमद, रितु मोनी, मारुफा अख्तर, शोरना अख्तर, रबेया खान, सुल्ताना खातुन, रुबिया हैदर झेलिक, शोरिफा खातुन, इश्मा तनजीम और सबिकुन नाहर जेस्मिन
श्रीलंका चमारी अथापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोधनी, विशमी गुणारत्ने, काव्या कविंदी, इनोशी प्रियदर्शनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसूरिया, कवीशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, सचिनी निसानसाला और शशिनी गिम्हानी
मलेशिया अभी घोषित नहीं हुई
थाईलैंड अभी घोषित नहीं हुई
Advertisement
Tags :
IndiapakistanT20 World Cup 2024Women T20 Asia Cup 2024
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement