T20 WC 2024: रिकॉर्डवीर 'विराट' युग का हुआ अंत, ऐसा रहा कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर
T20 World Cup 2024 Virat Kohli Retirement: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। मैच के बाद विराट कोहली का अपने संन्यास को लेकर दिए गए स्टेटमेंट को सुनकर दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी मायूस हो गए।
फैंस अभी तक इस बात को मान नहीं पा रहे हैं कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। फाइनल में टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लगा दिया। कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है।
अपने करियर में कोहली ने खेले 125 मैच
विराट कोहली को टीम इंडिया की बल्लेबाजी की जान माना जाता है। जब-जब विराट मैदान पर होते है तो एक अलग ही एनर्जी में रहते हैं लेकिन अब विराट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। कोहली ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने 10 साल लंबे करियर में विराट ने टीम इंडिया के लिए 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन दर्ज हैं। इस दौरान कोहली ने 38 अर्धशतक और एक शतक लगाया है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: राहुल द्रविड़ के बाद अब गौतम गंभीर हेड कोच होंगे या नहीं? BCCI अध्यक्ष का बड़ा बयान
मैच के बाद क्या बोले विराट?
अपने संन्यास की घोषणा करते हुए विराट कोहली ने कहा कि ये मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था। अब अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। अब अगली पीढ़ी टी20 क्रिकेट को आगे ले जाएगी। अगर हम हार भी जाते तो भी मेरा यही फैसला होता।
टी20 विश्व कप में विराट का प्रदर्शन
अक्सर टी20 विश्व कप में विराट कोहली का बल्ला आग उगलता है। हालांकि इस बार विराट का बल्ला उतना नहीं चला लेकिन टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की पारी खेलकर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। टी20 विश्व कप में विराट कोहली ने 128.31 के स्ट्राइक रेट से 1292 रन बनाए है। इस दौरान कोहली के बल्ले से 15 अर्धशतक निकले हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup जीतते ही क्या सच में रोहित शर्मा ने खाई पिच की मिट्टी? सचिन ने भी किया था ऐसा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रवि शास्त्री ने जय शाह को दिया नया नाम, जीत के बाद शेयर किया खास पोस्ट