WI vs PNG: पापुआ न्यू गिनी को हराने में वेस्ट इंडीज को आए पसीने, इन 3 खिलाड़ियों ने चौंकाया
T20 World Cup 2024 WI vs PNG: वेस्ट इंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। जो वेस्ट इंडीज वार्मअप मैचों में तूफान मचा रही थी, उसके पापुआ न्यू गिनी को हराने में पसीने छूट गए। विंडीज को इस मुकाबले में आसानी से जीत नहीं मिली। उसे 19वें ओवर में जाकर जीत मिली। वेस्ट इंडीज ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
रविवार को गुयाना के स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बनाए। आलम ये रहा कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम का पहला विकेट दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर गिर गया। ओपनर जॉनसन चार्ल्स गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके बाद 10 ओवर के अंदर 3 विकेट आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के 3 खिलाड़ियों ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया।
सेसे बाउ
31 साल के इस क्रिकेटर ने चौथे नंबर पर योद्धा बनकर बल्लेबाजी की। विंडीज के गेंदबाजों के आगे सेसे बाउ ने हार नहीं मानी। उन्होंने 43 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक शानदार पचासा जड़ा। सेसे बाउ इसी के साथ पापुआ न्यू गिनी के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज सेसे बाउ ने इस मामले में कप्तान असद वाला की बराबरी की। असद ने 2021 संस्करण में ओमान के खिलाफ फिफ्टी जड़ी थी।
एली नाओ
पापुआ न्यू गिनी के 30 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज एली नाओ ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर विंडीज के ओपनर जॉनसन चार्ल्स को चलता किया। इस विकेट को लेने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ गया। नाओ ने इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज निकोलस पूरन को बड़ा झटका दिया। पूरन उनकी शानदार गेंद पर बीट हुए। हालांकि अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। नाओ डीआरएस लेना चाहते थे, लेकिन कप्तान ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। वर्ना नाओ को एक ओवर में दो बड़े विकेट मिल जाते। उनकी शानदार गेंदबाजी के आगे विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज बेबस नजर आए। नाओ ने अपने पहले दो ओवर में से एक मेडन फेंका। हालांकि उन्हें इसके बाद एक भी ओवर फेंकने का मौका नहीं मिला।
असद वाला
कप्तान असद वाला ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। असद ने एक मेडन ओवर भी फेंका। बल्लेबाजी में उन्होंने 22 गेंदों में 21 रन का योगदान दिया। असद ने 2 चौके-1 छक्का जमाया। इसी के साथ पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाज जॉन कारीको ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन दिए और 1 विकेट चटकाया। चाड सोपर ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट निकाला।
रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल की शानदार पारी
वहीं वेस्ट इंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने शानदार पारी खेली। चेज ने 27 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 42 रन जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। कप्तान रोवमेन पॉवेल 15 रन बनाकर आउट हुए। जबकि आंद्रे रसेल ने 9 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए। रसेल ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के XI में कौन कितना दमदार? विराट-बाबर में कांटे की टक्कर